विनोद कापड़ी,एडिटर-इन-चीफ,न्यूज़ एक्सप्रेस
Ajit Anjum देश के अकेले ऐसे टीवी संपादक होंगे, जिनकी न्यूज़ 24 से विदाई के बाद इतना मातम ,इतना शोर और इतना सन्नाटा पसरा हुआ है हर तरफ़ । मुझे तुम पर फ़ख़्र भी हो रहा है और रश्क भी !!
अपने जीवनकाल में कम से कम मैंने ऐसी विदाई नहीं देखी !! हर चेहरा जड़ है । हर आँख नम है । हर आवाज़ स्तब्ध है । हर क़दम रूक गया है ।
19 साल बाद ये विदाई तुम्हारे लिए भी किसी स्वप्न ले कम नहीं होगी । ये तुम्हारी मेहनत की जीत है अजीत । ये तुम्हारी ईमानदारी की जीत है अजीत । ये तुम्हारी साफ़गोई की जीत है अजीत । ये तुम्हारी मोहब्बत की जीत है अजीत और यही तुम्हारी सबसे बड़ी पूँजी है अजीत ।
जाओ और बस इस पूँजी को सहेज कर रखना और ऐसी पूँजी और जुटाना !!!
आज मेरी नज़र में तुमसे धनवान को कोई नहीं है !!
मैं ऐसे ना जाने कितने लोगों को जानता हूँ जो 15-15 साल से एक संस्थान में पड़े हैं और 15 साल से ही कर्मचारी मना रहे हैं कि वो किसी भी तरह जाएं, किसी तरह पीछा छूटे पर तुमने साबित कर दिया कि प्यार और ईमानदारी की ताक़त क्या होती है ।
कहते हैं कि कोई भी व्यकित Indispensible नहीं होता पर मैं इतना विश्वास के साथ कह सकता हूँ कि तुम्हारी जगह कोई नहीं ले सकता ।
मेरी शुभकामनाएँ !!!
(स्रोत-एफबी)