माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के सत्र 2014-15 के पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश हेतु प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ

प्रेस विज्ञप्ति

भोपाल, 16 अप्रैल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल में शैक्षणिक सत्र 2014-2015 में संचालित होने वाले विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई है। विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु केवल ऑनलाईन आवेदन ही किये जा सकते हैं। ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मई 2014, रात 12.00 बजे तक है। ऑनलाईन आवेदन हेतु www.mponline.gov.in पर लॉगऑन कर सिटीजन सर्विसेस लिंक पर क्लिक करना होगा। विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जायेगा।

विश्वविद्यालय में सत्र 2014-15 में दो वर्षीय स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के अंतर्गत एम.जे. (पत्रकारिता स्नातकोत्तर), एम.ए.विज्ञापन एवं जनसंपर्क, एम.ए.जनसंचार, एम.ए.प्रसारण पत्रकारिता, एम.एससी. इलेक्ट्रानिक मीडिया तथा एम.एससी. मीडिया शोध जैसे पाठ्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। चार वर्षीय बी.टेक. प्रिंटिंग एवं पैकेजिंग का पाठ्यक्रम भी उपलब्ध है। तीन वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रमों के अंतर्गत बी.ए.जनसंचार, बी.एससी. इलेक्ट्रानिक मीडिया, बी.बी.ए. जनसंचार, बी.एससी.ग्राफिक्स एवं एनीमेशन, बी.एससी.मल्टीमीडिया तथा बी.सी.ए. पाठ्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। कम्प्यूटर में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के अंतर्गत एमसीए के अतिरिक्त एमसीए (दो वर्षीय- लेटरल एंट्री) पाठ्यक्रम भी संचालित है। साथ ही एकवर्षीय पी.जी.डी.सी.ए. तथा डी.सी.ए. पाठ्यक्रम भी संचालित हो रहा है। मीडिया अध्ययन में एम.फिल. हेतु आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय द्वारा मीडिया मैनेजमेंट, विज्ञापन एवं विपणन संचार, मनोरंजन संचार तथा कॉरपोरेट संचार में एम.बी.ए. पाठ्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। एम.बी.ए.पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु एआईसीटी द्वारा आयोजित सीमेट परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा जिसकी काउंसलिंग मध्यप्रदेश तकनीकी शिक्षा संचालनालय द्वारा शीघ्र की जाएगी।

यह प्रवेश प्रक्रिया विश्वविद्यालय के भोपाल, नोएडा, खंडवा, ग्वालियर एवं अमरकंटक स्थित परिसरों के लिए है। पात्रताधारी परीक्षा के अंतिम वर्ष की परीक्षा में शामिल ऐसे विद्यार्थी जिनका परीक्षा परिणाम अभी घोषित नहीं हुआ है वे भी प्रवेश हेतु आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन 8 जून 2014 को भोपाल, कोलकाता, जयपुर, पटना, रांची, लखनऊ, नोएडा, रायपुर, खंडवा, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर एवं अनूपपुर केन्द्रों पर किया जायेगा। इस वर्ष विभिन्न पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा हेतु केवल ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता है। ऑनलाईन आवेदन हेतु www.mponline.gov.in पर लॉगऑन कर सिटीजन सर्विसेस लिंक पर क्लिक करें। अधिक जानकारी के लिए विवरणिका और आवेदन पत्र हेतु विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.mcu.ac.in एवं www.mcu.testbharati.com पर लॉगऑन करें या किसी भी परिसर में पधारें अथवा फोन करें 0755-2553523 (भोपाल), 0120-4260640 (नोएडा), 0733-2248895 (खंडवा). विश्वविद्यालय के सभी पाठ्यक्रम रोजगारोन्मुखी हैं एवं मीडिया के क्षेत्र में रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराते हैं।
(डॉ पवित्र श्रीवास्तव)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.