एक तरफ बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित यजुआर गाँव में आज़ादी के 70 साल बाद भी बिजली नहीं पहुंची है.दूसरी तरफ केंद्र और राज्य सरकार गाल बजाने से बाज नहीं आ रही.बिहार सरकार विकास के बड़े-बड़े दावे कर रही है और भारत सरकार डिजिटल इंडिया का राग अलापने में व्यस्त है.लेकिन इनके दावो की पोल यजुआर जैसे गाँव में आकर खुल जाती है जहाँ 70 हज़ार की आबादी बिजली के अभाव में अँधेरे में जिंदगी जीने को अब भी विवश हैं.बिजली की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सरकार से गुहार लगायी,न्यूज़ चैनलों ने खबर चलायी,लेकिन अँधेरा फिर भी कायम रहा.इसी को लेकर 26 फरवरी को दिल्ली के जंतर-मंतर पर यजुआर के ग्रामीणों ने धरना-प्रदर्शन किया जिसमें बुद्धिजीवी,समाजसेवक और कई पत्रकारों ने भी हिस्सा लिया.इसे लेकर सोशल मीडिया पर भी मामला खूब गर्म हुआ और ट्विटर पर #यजुआर_गाँव ट्रेंड करने लग गया.इसी संदर्भ में एबीपी न्यूज़ के प्रख्यात एंकर अभिसार शर्मा ने भी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को टैग करते हुए यजुआर को लेकर प्रश्न किया और पूछा कुछ करेंगे? गौरतलब है कि ढाई साल पहले बिहार चुनाव के वक़्त अभिसार ने यजुआर गाँव के बिजली संकट को लेकर एक स्टोरी की थी जिसका प्रसारण एबीपी न्यूज़ पर हुआ था. अभिसार शर्मा ने मीडिया खबर के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा – वाकई दुखद है, उम्मीद है नीतीश कुमार कुछ करेंगे. उनके ट्वीट –