दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस के खिलाफ धरना दिया. धरने के दूसरे दिन जब एबीपी न्यूज़ के रिपोर्टर (रत्ना शुक्ला और अन्य पत्रकार) कवरेज कर थे तब आप (AAP) समर्थकों ने उन्हें घेर लिया और कहा-सुनी करने लगे. उनके काम में व्यवधान पहुँचाया और भय का माहौल बनाकर AAP के पक्ष में रिपोर्टिंग करने के लिए दवाब बना रहे थे. ठीक इसके पहले इन पत्रकारों के साथ छीना-झपटी और मारपीट की घटना हो चुकी थी जिसे एबीपी न्यूज़ पर दिखाया गया था.
मीडिया खबर (www.mediakhabar.com) ने इस बातचीत के कुछ हिस्से को अपने कैमरे में कैद कर लिया. हैरत की बात है कि यह सब अरविंद केजरीवाल, आशुतोष, संजय सिंह आदि आप के वरिष्ठ नेताओं की घटनास्थल पर मौजूदगी के बावजूद हुआ. आप के कार्यकर्ता एबीपी न्यूज़ के रिपोर्टरों का एक तरह से मेंटल हरासमेंट कर रहे हैं. एबीपी न्यूज़ चोर हैं, इसके नारे भी लगाए जा रहे थे. रिपोर्टरों की खता इतनी सी थी कि वे दिल्ली पुलिस का पक्ष भी दिखा रहे थे.टीवी चैनलों के कंधे पर सवार होकर आयी सरकार और उस पार्टी के कार्यकर्ताओं की ये गुंडागर्दी. देखिए वीडियो.
AAP कार्यकर्ताओं की ABP News के पत्रकारों के साथ गुंडागर्दी -1
AAP कार्यकर्ताओं की ABP News के पत्रकारों के साथ गुंडागर्दी -2
Media, BJP, Congress is lire. supporting criminals and foreigners instead of their own people.