शाजी जमा साहब का चैनल एबीपी न्यूज ऐसा पक्षपात क्यों कर रहा है?
ये देखिए, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का पक्षपात. प्रतिष्ठित चैनल एबीपी न्यूज का पक्षपात. बिनोद कुमार बिन्नी को अगर आम आदमी पार्टी मंत्री नहीं बना रही है तो एबीपी न्यूज सीधे कह रहा है—आप का पक्षपात—
मैं हैरान हूं. क्या कोई नैशनल न्यूज चैनल किसी पार्टी द्वारा उसके किसी विधायक-सांसद को मंत्री ना बनाए जाने पर यह कह सकता है कि फलां पार्टी ने पक्षपात किया??? यह तो सीधे-सीधे पत्रकारिता के एथिक्स और मर्यादा का उल्लंघन है. कोई न्यूज चैनल किसी को मंत्री बनाए जाने या ना बनाए जाने पर स्टैंड लेकर कैसे कह सकता है कि फलां पार्टी ने फलां व्यक्ति को मंत्री ना बनाकर पक्षपात किया है.???!!
मैं हैरान हूं कि यह सब उस चैनल में हो रहe है, जिसके कर्ता-धर्ता शाजी जमां जैसे व्यक्ति हैं, जो बहुत सुलझे हुए वरिष्ठ पत्रकार हैं और बीईए के अफसर भी. अगर उनके चैनल में ये सब होगा, तो बाकी के छोटे-नए-नवेले चैनलों से क्या अपेक्षा होगी.
एबीपी न्यूज वालों से यह पूछना होगा कि भइया, आप किसके एजेंट हैं??? कांग्रेस के या बीजेपी के??? किसके इशारे पर खबर को ऐसा एंगल देकर चला रहे हैं???
कौन है एबीपी न्यूज का आउटपुट हेड और कौन है शिफ्ट इंचार्ज, जिसकी देखरेख में खबर को ऐसा एंगल देकर चलाया जा रहा है. पत्रकारिता की मर्यादा की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. यह काफी गंभीर बात है और मैं उम्मीद करता हूं कि शाजी जमा साहब इस बात का संज्ञान लेकर आवश्यक कार्रवाई करेंगे.
हद है. अब नैशनल न्यूज चैनल भी खुलेआम खबरों से खिलवाड़ कर रहे हैं. आप भी देखिए, एबीपी न्यूज ने क्या चलाया.
NADEEM JI, ONLY Y0U ARE RIGHT OTHERWISE MANY OF THE JOURNALISTS & T.V.REPORTERS/ANCHORS ARE PAID AND CO-OPERATING CORRUPTS. THANKS & I AM PROUD OF TO FIND YOU BETTER.
Nadim ji jab koi kisi se questions karta hai to ussme usske taraf bhee ek questions ban jata hai…lage hanth ye bhee bata diziye aap kish taraf hain……?? Hamari man ki ho to acha aur na ho to………….???