सबसे तेज चैनल आजतक के खिलाफ सोशल मीडिया पर एक मुहिम चल रही है और अब यह मुहिम वायरल बनकर तेजी से फैल रहा है. एक खास पार्टी के समर्थक आजतक की ख़बरों से नाराज़ होकर #stopWatchingAAJTak की अपील कर रहे हैं. समर्थकों का दावा है कि #stopWatchingAAJTak तेजी से फ़ैल रहा है और इसका असर आजतक के सोशल प्लेटफॉर्म के अलावा चैनल के दर्शक संख्या पर भी पड़ने लगा है.
#stopWatchingAAJTak के एक समर्थक एफबी पर लिखते हैं –
हमारी मुहिम रंग ला रही है ……
@twitter मना रहा है @AajTak कि बरसी …. अगर आप भी सहयोग देना चाहते है तो share करे ..कापी करें …. कुछ भी करें … आज ही फोन करें अपने केबल आपरेटर को … और बन्द कराएं @AajTak
18004192020 ..DEN Cable Network
18605006633 Tata Sky
18601803474 Dish TV
#stopWatchingAAJTak में आजतक के दो प्रमुख एंकरों को निशाने पर लिया गया है. नरेंद्र मोदी के समर्थकों का कहना है आजतक के एंकर पुण्य प्रसून बाजपेयी और अंजना ओम कश्यप ‘आम आदमी पार्टी’ के साथ मिले हुए हैं और वे ठीक पत्रकारिता नहीं कर रहे.
उमेश दिनकर नाम के समर्थक लिखते हैं –
मित्रो हम सबने तो आजतक देखना बंद कर दिया है क्या आपने #stopwatchingAAJTAK किया ?
दूसरी तरफ राज परिहार नाम के व्यक्ति #stopwatchingAAJTAK सीरीज में आजतक को आकथू नाम देते हुए उसकी पूरी समय सारणी कुछ यूँ लिखते हैं –
#StopWatchingAAJTAK
प्रात: 5-7बजे–केजरीवाल आरती
7-9बजे-केजरीवाल भजन संध्या
9-10बजे-केजरीवाल लोक संगीत
10-12बजे-केजरीवाल खेलदोपहर
12-3केजरीवाल एपिसोड
3-6केजरीवाल धरना विशेष
सायं6-8केजरीवाल दिन
भर की न्यूज़
रात्रि 8-10केजरीवाल हास्य व्यंग्य
सीताराम शर्मा नाम के व्यक्ति फेसबुक पर लिखते हैं –
सोशल मीडिया पर आज तक चैनल के बहिष्कार करने और आज तक चैनल के फेसबुक पेज को दो दिन में ही करीब पांच लाख लोगो के द्वारा अनलाइक लिए जाने की खबर को टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने छापा है | सिर्फ एक दिन में ही आज तक चैनल का फेसबुक पेज पचास लाख क्लब में से बाहर हो गया…
कल भारत के मीडिया हब नोयडा में ये खबर चर्चा में रही, कई चैनेलो के पत्रकारों ने कहा की आज तक चैनल पर ज्यादातर खबरे पेड न्यूज़ होती है, हलांकि हर चैनल पैसे लेकर खबरे मैनेज करते है लेकिन कुछ इस तरह से करते है की पता नही चल पता, लेकिन आज तक चैनल ने हद कर दी है, गुजरात विधानसभा चुनावो के दौरान अंजना ओम कश्यप का गुजरात का पूरा दौरा कांग्रेस के द्वारा प्रायोजित थी…
खैर सुनने में आ रहा है की थू थू होने के बाद आज तक चैनल के मैनेजमेंट ने कुछ दिनों के लिए दलाली रोकने और निष्पक्ष खबरे दिखाने का फैसला किया है…
फेसबुक पर #StopWatchingAajTak के तरीके भी बताए जा रहे हैं. फेसबुक पर सोनाली आर्य लिखती है –
दोस्तों जानिये दलालों के चैनल “आजतक” को कैसे बंद करवाएं…
अगर 10000 ब्लॉक भी हो गए तो चैनल का प्रसारण बंद हो जाएगा और पेड मीडिया को अपनी असली जगह का पताचलेगा.. ब्लॉक करें… तरीका मैं बताता हूँ..
* Dish TV : Menu – Press Right Key – My Dish TV – Parental Control – Block Channels – PIN – 1234 – Select the Channel – Pressright key to Block channel – Selectchannel one by one – Menu
*Tata Sky : Organiser – Parental control – PIN – 0000 – Channel Lockout – Select the Channel – Guide
*Airtel / BIG TV (Reliance) : Home– Setting – Parental Control – Pin – 0000 – Parental Lock – Select Channel – apply changes – home
*Videocon : Menu – Setup – Installation – Pin -1234 – user setting – Channel Locking – Lock/Hide/Unlock/Unhide channels – Green button for hide – Ok – Exit –Yes*IN/DEN/PNL Cable : Menu – Favourite List – Channel List – All TV Channel – Lock – Red Button(लॉक करने के लिए)
*Sky Net Digital Services (Set Up Box) : Menu – Set up – Channel Management – Channel edit – Input 0000 pwd – Select Channelsto lock (Lock by Yellow Button) – Done
#StopWatchingAAJTak
वही फेसबुक पर मौजूद प्रोफाइल ‘अदिति गुप्ता’ लिखती हैं.
#stopwatchingaajtak आखिर पत्रकारिता को दलाली का अड्डा बना देने वाले ऐसे न्यूज़ चैनल क्यों देखने चाहिए …..आशुतोष याद है ..जिसने एक साल तक आम आदमी पार्टी को चमकाने के लिए अपने न्यूज़ चैनल का प्रयोग किया और फिर खुद ही उस पार्टी में शामिल हो गया ..तो प्रश्न चिन्ह तो उठेगा ही की उस दौरान उसने कितनी निष्पक्षता का पालन किया होगा पत्रकारिता जैसे पवित्र पेशे में जिसको गणेश शंकर विद्यार्थी ने अपने खून से सींचा था उसको कितना कलंकित कर दिया है इन दलाली करने वाले पत्रकारों ने … इसलिए किसी के कहने में न जाइए भगवान ने हम सबको बुद्दि दी है स्वयं सोचिये क्या हम खुद की सोच को इन बिकाऊ न्यूज़ चैनेल के हवाले तो नहीं कर रहे है
कभी सोचा है आपने पांच राज्यों के चुनाव से पहले जो चैनल कांग्रेस के गुण गाता था चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद वो केजरीवाल का गुणगान क्यों करने लगा है …….
Kuldeep sharma madharchor , tere ma chod dunga randi ke.
आजतक के खिलाफ सोशल मीडिया पर मुहिम #stopWatchingAAJTak
खाज्तक के लिए सन्देश
तुम खंग्रेस की बोटिया खाके उसका और उसके मानसपुत्र खुजली का प्रचार करो जब तक हमें कोई दिक्कत नहीं हे….. हम ये मान लेंगे की कुत्ता भोक रहा हे पर जब कुत्ता काटने-कटवाने पर उतर आये (मोदीजी की सुरक्षा की जानकारी लिक करके) जो उसे केसे भी कर के सीधा करना चाहिए.
में सभ्य भाषा में लिख सकता था की लोकतंत्र के चोथे खम्भे को अपना काम ईमानदारी से करना चाहिए… वगेरा…वगेरा… पर ये बात तुम दल्लो (मोदीजी की भाषामे न्यूज़ ट्रेडर्स) को समज में नहीं आयेगी.
इन बेलगाम कुत्तो को नकेल कशने के लिए निचे दर्शाए कदम उठाये.
सभी मित्रो से मेरा अनुरोध….
१) जेसे #stopWatchingAAJTak अपने माइबाप कोंग्रेस की हर से बोखला के हिन् कक्षा की वारदाते अंजाम देने लगा हे जो मोदीजी की सिक्योरिटी की जानकारी खुलेआम बता रहा हे तो हमें उसका विरोध करना चाहिए……
–> मोदीजी या किसीभी NDA नेता की रेली में खाज्तक की ओबी वेन या वहां हो उसके आगे-पीछे अपनी गाड़िया ऐसे लगा दो की वो वाही फास जाये…
–> कोई भी नेता खाज्तक को को बाईट दे रहा हो तो बिच में नारे लगा के उसे रोक लो.
–> जानिये दलालों के चैनल “आजतक” को कैसे बंद करवाएं…
अगर 10000 ब्लॉक भी हो गए तो चैनल का प्रसारण बंद हो जाएगा और पेड मीडिया को अपनी असली जगह का पताचलेगा.. ब्लॉक करें… ज्यादा जानकारी (https://mediakhabar.com/aajtak-stop-watching/)
–> खाज्तक के रिपोर्टर कही भी दिख जाये उनके काम में बढ़ा डालो….
–> मित्रो के साथ चर्चा में खाज्तक का खुल के विरोध करो.
–> भूलकर भी “किसी भी हालत” में इस @$%तीया चेनल वालो को मोदीजी के स्टेज या नजदीक न जाने दे…..
२) सोसिअल मिडिया के द्वारा
–> खाज्तक के पेज को लाइक किया हो तो अन्लाइक कर दो.
–> https://www.facebook.com/aajtak ये उनका पेज हे वहा जाके हर पोस्ट के कमेन्ट में उन्हें ऐसे मेसेज दो की उनकी दलाली बंध हो जाये (कमेन्ट में कुछ ऐसे मेसेज दूंगा वो कोपी-पेस्ट कर शकते हे.)
–>और फेसबुक – ट्वीटर पर बहोत ही आक्रामक तरीके से शेर करो ये टेग #stopWatchingAAJTak और गूगल में भी २०-२५ बार सर्च करो इसे.
#stop watching ABP news
ab bakwass pakau samachar abp full form