फिल्मों का असर भारतीय समाचार चैनलों पर साफ़ – साफ़ दिखता है. किसी फिल्म का कोई गाना हिट हुआ नहीं कि न्यूज़ आइटम में उसका इस्तेमाल होने लगता है. इसी तरह कोई नयी फिल्म आने वाली होती है तो उसके नाम से लेकर उसके लोकप्रिय संवादों तक का चैनल के प्रोड्यूसर इस्तेमाल करने लग जाते हैं.
मसलन 15 अगस्त को अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबईदोबारा’ रिलीज हो रही है तो उसके पहले ही चैनलों पर खबर की शक्ल में उसका प्रोमोशन शुरू हो चुका है.
आज एबीपी न्यूज़ ने दाउद इब्राहिम से संबंधित एक खास रिपोर्ट प्राइम टाइम में दिखलाई. इसमें दाउद की आवाज़ को सुनाया गया और दावा किया गया कि टीवी पर ऐसा पहली बार हो रहा है. कार्यक्रम की एंकरिंग किशोर आजवानी कर रहे थे और हेडिंग थी – ‘वंस अपॉन ए टाइम इन कराची’.
यानी ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा’ फिल्म का अप्रत्यक्ष तौर पर प्रचार.
एबीपी न्यूज़ ‘वंस अपॉन ए टाइम इन कराची’ में व्यस्त था तो दूसरी तरफ आजतक श्रीदेवी के 50 साल पूरे होने पर ’50 की हवा हवाई’ नाम का स्पेशल शो चला रहा था. वैसे आजतक ने ख़बरों का अच्छा कॉकटेल आज प्राइम टाइम में पेश किया.
हवा हवाई में एंकर नवजोत ने दर्शकों के सामने मनोरंजक कार्यक्रम पेश किया तो पुण्य प्रसून ने राजनीति और भारत – पाकिस्तान मुद्दे को गरमाया. मिला – जुलाकर हर तरह के दर्शक के लिए हर तरह का माल. जो देखना है देख लो. चाहे आजतक पर हवा हवाई या एबीपी न्यूज़ पर दाउद भाई.