हिंदी न्यूज चैनल ‘आजतक’ की प्रोग्रामिंग हेड और ‘गुड न्यूज़ टुडे’ (Good News Today) की मैनेजिंग एडिटर श्वेता सिंह ने सोशल मीडिया पर एक भावुक और प्रेरक पोस्ट साझा की है। इस पोस्ट में उन्होंने इंडिया टुडे ग्रुप के प्रतिष्ठित चेयरमैन अवॉर्ड से सम्मानित होने पर अपनी टीम के प्रति गर्व और आभार व्यक्त किया है। इंडिया टुडे ग्रुप के स्वर्णिम 50 वर्ष पूरे होने के अवसर पर किया गया यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
राणा यशवंत की नई पारी: न्यूज इंडिया में बने CEO और एडिटर-इन-चीफ
हिंदी टीवी पत्रकारिता में अपनी स्पष्ट सोच, बेबाक सवालों और प्रभावशाली प्रस्तुति के लिए पहचाने जाने वाले वरिष्ठ पत्रकार राणा यशवंत ने एक बार फिर मीडिया जगत का ध्यान अपनी ओर खींचा है। उन्होंने हिंदी न्यूज चैनल ‘न्यूज इंडिया’ (News India) में सीईओ और एडिटर-इन-चीफ के रूप में अपनी नई पारी की शुरुआत की है।
इंडिया टुडे ग्रुप ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में बजाई घंटी !

भारतीय मीडिया इतिहास में इंडिया टुडे ग्रुप ने अपने 50 वर्षों की यात्रा पूरी कर एक यादगार अध्याय जोड़ दिया है। गोल्डन जुबली के अवसर पर शुक्रवार, 12 दिसंबर को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के एट्रियम में आयोजित सेरेमोनियल बेल रिंगिंग समारोह न केवल एक औपचारिक परंपरा था, बल्कि यह उस भरोसे, संघर्ष और सत्यनिष्ठा का प्रतीक भी बना, जिसे ग्रुप ने पांच दशकों तक निभाया है।
सुमित अवस्थी ने NDTV से दिया इस्तीफा | Media Khabar
लगभग ढाई साल तक NDTV में कंसल्टिंग एडिटर की भूमिका निभाने के बाद वरिष्ठ टीवी पत्रकार सुमित अवस्थी ने चैनल से अलग होने का फैसला किया है।
सूत्रों के मुताबिक, अवस्थी ने अपना इस्तीफ़ा सौंप दिया है और जल्द ही नए प्लेटफॉर्म से जुड़ सकते हैं।
सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों से निपटने को संसदीय पैनल की सख्त सिफारिशें
नई दिल्ली: संसदीय स्थायी समिति ने फर्जी खबरों को लोकतंत्र और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए “गंभीर खतरा” बताते हुए इसके खिलाफ कड़े उपाय अपनाने की सिफारिश की है। समिति ने रिपोर्ट में ऐसे कदम सुझाए हैं जिनका उद्देश्य सूचना की विश्वसनीयता बढ़ाना और गलत सूचनाओं के फैलाव को रोका जाना है।







