Home Blog

इंडिया टुडे ग्रुप ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में बजाई घंटी !

इंडिया टुडे ग्रुप,,इंडिया टुडे 50 साल,,गोल्डन जुबली,,भारतीय पत्रकारिता,,मीडिया न्यूज़,,NSE बेल रिंगिंग,,अरुण पुरी,,कली पुरी,,मीडिया इंडस्ट्री इंडिया,,जिम्मेदार पत्रकारिता
इंडिया टुडे ग्रुप,,इंडिया टुडे 50 साल,,गोल्डन जुबली,,भारतीय पत्रकारिता,,मीडिया न्यूज़,,NSE बेल रिंगिंग,,अरुण पुरी,,कली पुरी,,मीडिया इंडस्ट्री इंडिया,,जिम्मेदार पत्रकारिता

भारतीय मीडिया इतिहास में इंडिया टुडे ग्रुप ने अपने 50 वर्षों की यात्रा पूरी कर एक यादगार अध्याय जोड़ दिया है। गोल्डन जुबली के अवसर पर शुक्रवार, 12 दिसंबर को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के एट्रियम में आयोजित सेरेमोनियल बेल रिंगिंग समारोह न केवल एक औपचारिक परंपरा था, बल्कि यह उस भरोसे, संघर्ष और सत्यनिष्ठा का प्रतीक भी बना, जिसे ग्रुप ने पांच दशकों तक निभाया है।

इस ऐतिहासिक मौके पर इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन अरुण पुरी, वाइस चेयरपर्सन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर कली पुरी, ग्रुप सीईओ दिनेश भाटिया और NSE के एमडी एवं सीईओ आशीष कुमार चौहान ने संयुक्त रूप से घंटी बजाई। यह क्षण मीडिया और वित्तीय संस्थानों के बीच विश्वास और लोकतांत्रिक मूल्यों की साझेदारी को दर्शाने वाला रहा।

पत्रकारिता और राष्ट्र की मजबूती

अरुण पुरी ने अपने संबोधन में कहा कि किसी भी देश की वास्तविक ताकत उसकी आर्थिक मजबूती से आती है, जिसे NSE जैसी संस्थाएं आकार देती हैं। वहीं, इंडिया टुडे जैसे मीडिया संस्थान सत्य, पारदर्शिता और जनविश्वास के जरिए उस ताकत की रक्षा करते हैं। यह विचार पत्रकारिता की भूमिका को केवल सूचना देने तक सीमित नहीं रखता, बल्कि उसे लोकतंत्र का प्रहरी बनाता है।

1975 से डिजिटल युग तक

कली पुरी ने ग्रुप की यात्रा को याद करते हुए कहा कि 1975 में जब इंडिया टुडे की नींव रखी गई, तब से एक ही संकल्प रहा—देश को सच दिखाना, सत्ता से सवाल पूछना और भारत की असली तस्वीर दर्ज करना। आज, 50 साल बाद भी यह मिशन पहले से अधिक मजबूत है। प्लेटफॉर्म बदले हैं, तकनीक बदली है, लेकिन ईमानदार कहानी और भरोसा आज भी पत्रकारिता की सबसे बड़ी पूंजी है।

इतिहास का साक्षी रहा इंडिया टुडे

पिछले पांच दशकों में इंडिया टुडे ग्रुप ने भारत के बदलते राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक परिदृश्य को बेहद करीब से देखा है। 11 प्रधानमंत्रियों, 15 सरकारों और 350 से अधिक चुनावों की निष्पक्ष रिपोर्टिंग, बड़े घोटालों का खुलासा, संकट के समय जमीनी पत्रकारिता और भारत के एक उभरती वैश्विक शक्ति बनने के सफर का दस्तावेजीकरण—यह सब इंडिया टुडे की पहचान का हिस्सा रहा है। हाल ही में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का इंटरव्यू भी इसी पत्रकारिक परंपरा की एक महत्वपूर्ण कड़ी है।

50 साल की कहानी, नई पीढ़ी के नाम

गोल्डन जुबली के मौके पर ग्रुप ने पांच विशेष फिल्मों की घोषणा की, जिनमें हर दशक की यात्रा और पत्रकारिता के बदलते स्वरूप को दर्शाया गया है। इसके साथ ही एक स्पेशल टीजर, ब्रांड फिल्म और 50-वर्षीय लोगो भी लॉन्च किया गया, जो अतीत की विरासत और भविष्य की दिशा—दोनों को जोड़ता है।

भविष्य की ओर भरोसे के साथ

समारोह के समापन पर इंडिया टुडे ग्रुप ने दोहराया कि आने वाले वर्षों में भी वह सच्ची, जिम्मेदार और निर्भीक पत्रकारिता के अपने मूल्यों से समझौता नहीं करेगा। बदलते दौर में भी जनता तक तथ्य, संतुलन और विश्वास पहुंचाना ही ग्रुप का सबसे बड़ा संकल्प रहेगा।

50 साल का यह सफर सिर्फ एक मीडिया संस्थान की सफलता नहीं, बल्कि भारतीय पत्रकारिता की मजबूती और लोकतंत्र की चेतना का उत्सव है।

सुमित अवस्थी ने NDTV से दिया इस्तीफा | Media Khabar

सुमित अवस्थी ने NDTV से दिया इस्तीफा
सुमित अवस्थी ने NDTV से दिया इस्तीफा

लगभग ढाई साल तक NDTV में कंसल्टिंग एडिटर की भूमिका निभाने के बाद वरिष्ठ टीवी पत्रकार सुमित अवस्थी ने चैनल से अलग होने का फैसला किया है।
सूत्रों के मुताबिक, अवस्थी ने अपना इस्तीफ़ा सौंप दिया है और जल्द ही नए प्लेटफॉर्म से जुड़ सकते हैं।

सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों से निपटने को संसदीय पैनल की सख्त सिफारिशें

नई दिल्ली: संसदीय स्थायी समिति ने फर्जी खबरों को लोकतंत्र और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए “गंभीर खतरा” बताते हुए इसके खिलाफ कड़े उपाय अपनाने की सिफारिश की है। समिति ने रिपोर्ट में ऐसे कदम सुझाए हैं जिनका उद्देश्य सूचना की विश्वसनीयता बढ़ाना और गलत सूचनाओं के फैलाव को रोका जाना है।

गणेश चतुर्थी पर भूमंत्र विवाह डॉट कॉम का शुभारंभ, सांसद कालीचरण सिंह ने किया लॉन्च

Bhumihar Matrimonial Website

पटना, 27 अगस्त 2025। सामाजिक और सांस्कृतिक रिश्तों को मजबूत बनाने की दिशा में एक अहम पहल करते हुए भूमंत्र फाउंडेशन ने बुधवार को भूमंत्र विवाह डॉट कॉम नामक विशेष वैवाहिक वेबसाइट लॉन्च की। यह मंच पूरी तरह से भूमिहार ब्राह्मण समुदाय को समर्पित है और इसका शुभारंभ गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर किया गया।

Rahul Kanwal बने NDTV के नए CEO और Editor-in-Chief

रिष्ठ पत्रकार राहुल कंवल ने NDTV के CEO और Editor-in-Chief का कार्यभार संभाल लिया है। इस बदलाव के साथ NDTV में एक नई दिशा और ऊर्जा की उम्मीद जताई जा रही है।

इस वीडियो में जानिए:

  • राहुल कंवल का करियर प्रोफाइल

  • NDTV में उनकी नई भूमिका

  • भविष्य की योजनाएँ और डिजिटल मीडिया पर फोकस

अधिक जानकारी के लिए पूरा वीडियो देखें।

सोशल मीडिया पर मीडिया खबर

665,311FansLike
4,058FollowersFollow
3,000SubscribersSubscribe

नयी ख़बरें