दर्शक की नज़र से : सुधा सिंह
एटीएम से पैसा निकालते वक्त महिला पर हुए कातिलाना हमले के सी सी टी वी फुटेज को जिस तरह से आज तक चैनल सेंकेंड दर सेंकेंड दिखा रहा है, उससे महिलाओं में दहशत और आपराधिक झुकाव वाले लोगों में अपराध की ललक पैदा होगी। चैनल को यह पता तो होगा कि अपराध का इस तरह दोहराव में क्षण- क्षण प्रदर्शन अपराध करने के लिए प्रलुब्ध करता है। यह अपराधी पैदा करने की तरह का क्राइम है। उस महिला की स्थिति, पुलिस की कार्रवाई, फालोअप की ख़बरों पर जोर देने के बजाए अपराध की वारदात के घटित होने की प्रक्रिया का सीन -दर-सीन प्रदर्शन एक आपराधिक कर्म है।
दर्शक की नज़र से : प्रभात शुंगलू
सबसे तेज़ चैनल में अब लोग ऐसे बोल रहे जैसे किसी के जनाज़े से लौटें हों। ये पिछले कुछ दिनों से देख रहा कि ऐंकर लोग मातमी फुसफुसाहट के साथ खबरें पढ़ रहे। ये नया शगूफा किसलिए।
(स्रोत – एफबी)