करुण बंसल
बीकानेर, 24 अगस्त। मुम्बई में महिला फोटो पत्रकार के साथ किए गए गैंग रेप के विरोध में बीकानेर प्रेस क्लब तथा एसोसिएशन ऑफ प्रेस एण्ड प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स ऑफ इंडिया की ओर से शनिवार को प्रेस फोटोग्राफर्स एवंम रिर्पोटर्स ने विरोध जताते हुए काली पट्टी बांधकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया।
एपीथ्रीआई के महासचिव बीजी बिस्सा ने बताया कि विरोध प्रदर्शन के बाद देश के प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया। विरोध प्रदर्शन के दौरान गैंगरेप के आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग के नारे लगाए गए।
विरोध प्रदर्शन में बीकानेर प्रेस क्लब के महासचिव अपर्णेश गोस्वामी उपाध्यक्ष रवि बिश्नोई, संयुक्त सचिव जयनारायण बिस्सा, विक्रम जागरवाल, के. के. शर्मा, हेमन्त उज्जवल, राकेश आचार्य, सुजानसिंह, शिव भादाणी, सूरज पारीक तथा एपीथ्रीआई की ओर से संरक्षक अशोक अग्रवाल, बसन्त व्यास, अध्यक्ष अजिज भुट्टा, उपाध्यक्ष मनीष पारीक, दिनेश गुप्ता, राकेश शर्मा, नौशाद अली, आलम, राजेश छंगाणी, भवानी पुरोहित, रौनक व्यास, सूरज पारीक, बबलू मेहरा, अमित अग्रवाल सहित अनेक पत्रकार व फोटो पत्रकार शामिल हुए।
(करुण बंसल की रिपोर्ट)