चुनाव के दौरान राजनीतिक पार्टियों के खर्चे पर कई रैलियां कवर करने वाले बैंगलोर के चुनिदा पत्रकारों की पोल खुलने वाली है । बैंगलोर के उन टी वी पत्रकारों की पोल खुलने की तैयारी चल रही हैं ।
चुनाव के दौरान राजनीतिक पार्टियो के खर्चे पर होटल में रूके , खाना भी पार्टी की तरफ से खाया और टैक्सी का , होटल का और खाने का बिल मोटा बिल अपने अपने चैनल को भेज दिया ।
ऐसे सफेदपोश टीवी चैनल के पत्रकारों ने मोटा बिल भेजकर मोटा चूना कंपनी को लगाया हैं । इन टी वी चैनल के अकाउंटस विभाग तक भी जानकारी पहुंच चुकी हैं ।
मैनेजमेंट की जांच शुरू हो चुकी है । खबर है कि राजनीतिक पार्टियों से गुपचुप तरीकों से वो लिस्ट भी कन्फर्म करवा ली गई हैं । जिन्होने राजनीतिक खर्चे पर यात्रा की ।
राष्ट्रीय चैनल के कई सफेदपोश पत्रकार और कैमरामेन के नाम इस सूची में कन्फर्म हो चुके हैं । ऐसे पत्रकारों का इतिहास भी खंगाला जा रहा हैं । अगली कार्रवाई के लिए बस उचित मौके का इंतजार किया जा रहा हैं ।