केजरीवाल के कंधे पर हाथ रखकर सुधीर चौधरी ने बदतमीजी की हद पार कर दी – ओम थानवी

अरविंद केजरीवाल को ज़ी न्यूज़ के संपादक का नाम ही याद नहीं रहता

ओम थानवी,संपादक,जनसत्ता

अरविंद केजरीवाल को ज़ी न्यूज़ के संपादक का नाम ही याद नहीं रहता
अरविंद केजरीवाल को ज़ी न्यूज़ के संपादक का नाम ही याद नहीं रहता

कल देखकर अजीब ही लगा कि ज़ी न्यूज़ के जो सुधीर चौधरी भ्रष्ट आचरण के आरोप में जेल हो आए, वे अरविन्द केजरीवाल से चंदे के जायज-नाजायज होने पर सवाल पूछ रहे थे!

उन्होंने केजरीवाल के कंधे पर हाथ रखकर सवाल पूछे। कौन एंकर ऐसा आचरण करता है? उन्होंने पूछा आप मफलर क्या दिखाने के लिए लगाते हैं?

मूर्खतापूर्ण था पर यहाँ तक गनीमत थी, लेकिन इसे अमानवीय ही कहूँगा जो उन्होंने पूछा कि आपकी खांसी सचमुच की है या दिखाने के लिए झूठ-मूठ खांसते हैं?

यह बदतमीजी की हद है। किसी की बीमारी का पत्रकार सरे आम क्या मजाक बनाते हैं?

हाँ, केजरीवाल का धैर्य देखकर अच्छा लगा। उन्होंने अपने गुस्से पर सफलतापूर्वक काबू पा रखा है, सहज और हंसमुख रहते हैं – इधर के कई इंटरव्यू देख ऐसा महसूस हुआ। इससे किरण बेदी को अगले चुनाव के लिए सही (अगर वे राजनीति में रहें), कुछ सबक लेना चाहिए।

@fb

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.