मथुरा के अमरनाथ विद्या आश्रम में 23 नवम्बर की शाम फ़िल्म, संगीत, साहित्य और पत्रकारिता के सितारों से सज गई। संस्थान के 52 वे स्थापना दिवस ‘अर्पण’ के दौरान यह मौक़ा था ‘राष्ट्रीय अमरनाथ सम्मान 2013’ का।
विभिन्न विधाओं में अपने उल्लेखनीय योगदान के लिए हर साल दिए जाने वाले इस प्रतिष्ठित सम्मान में इस साल, हिंदी फ़िल्म जगत में अपने तीन दशक पूरे कर चुके मशहूर संगीतकार आदेश श्रीवास्तव को ‘राष्ट्रीय अमरनाथ संगीत सम्मान 2013’ से सम्मानित किया गया। पत्रकारिता में अपने ख़ास तेवर के लिए जाने जाने वाले वरिष्ठ टीवी पत्रकार सुमित अवस्थी को ‘राष्ट्रीय अमरनाथ पत्रकारिता सम्मान 2013’ से नवाज़ा गया।
हिंदी फ़िल्मों में अपने यादगार योगदान के लिए अभिनेता रज़ा मुराद और अभिनेता विनीत को ‘राष्ट्रीय अमरनाथ अभिनय सम्मान 2013’ दिया गया तो सामाजिक सरोकारों से जुड़े अपने गीतों के लिए कविता का ‘राष्ट्रीय अमरनाथ कविता सम्मान 2013’ युवा कवि आलोक श्रीवास्तव को प्रदान किया गया। सम्मान समारोह की इस शाम में अभिनेत्री विजयता पंडित के साथ कई जानेमाने लोगों ने भी शिरकत की।