पंकज शुक्ला
न्यूज़ चैनलों को लेकर बहुत लोगों के मन में ये रहता है कि पूरा देश दिन भर बस न्यूज़ चैनल ही खोले बैठा रहता है। और, देश बनता बिगड़ता है तो बस इन्हीं न्यूज़ चैनलों से। तो, ताकि सनद रहे वाली तर्ज पर टीवी दर्शकों का ये लेटेस्पाट पाई ग्राफिक्स पेश ए खिदमत है। समझाने के लिए बता दें कि इस ग्राफिक्स में हर रंग एक खास तरह के चैनलों का दर्शक प्रतिशत बता रहा है। मसलन, एक समय में अगर सौ लोग टेलीविजन देख रहे हों तो सारे हिंदी न्यूज़ चैनल मिलाकर भी कुल जमा चार लोग बमुश्किल इन्हें देख रहे होते हैं। अंग्रेजी न्यूज़ चैनलों की पूरी मारामारी तो बस 0.1 परसेंट को लेकर है।
(फिल्म समीक्षक और टीवी9 के इंटरटेनमेंट हेड पंकज शुक्ला के एफबी वॉल से साभार)
जनाब दशक भर पहले ये संख्या दो थी, आप के बताए आंकड़े के मुताबिक अब ये दोगुनी हो गई है