खोजी पत्रकारिता की आड़ में कोठे की पत्रकारिता की तरुण तेजपाल की योजना !

दीपक शर्मा

तेजपाल सर , इस कोठे के पीछे कौन सी खोजी पत्रकारिता है ?

tejpal aasaram double dhamka

दुनिया के सेलिब्रिटी शेफ के हाथों लज़ीज़ खाना..और साथ में दुनिया की सबसे बेहतरीन स्काच और वाइन. महफ़िल में सबसे हसीन लड़कियां भी… और इन हसीनाओं के बीच देश के सबसे बड़े पावर ब्रोकर, नेता और उद्योगपति.

जी हाँ.. इस ड्रीम कांसेप्ट का नाम है PRUFROCK क्लब… जो दिल्ली में दुनिया के सबसे एलीट क्लब के तौर पर जाना जाएगा . जहाँ तेजपाल और देश के सबसे रसूखदार लोग एक छत के नीचे मिलकर अय्याशी करेंगे.

दो साल पहले तहलका के पूर्व मुख्य संपादक तरुण तेजपाल ने ELITE PRUFROCK CLUB का खाका तैयार किया . PRUFROCK..यानी कामुकता की चरमसीमा का सबसे गहरा एहसास. यानी जो कृत वो अपनी बेटी जैसी लड़की के साथ होटल की लिफ्ट के अंदर कर रहे थे वो कृत्य अब सबके साथ एक छत के नीचे करेंगे.

Prufrock Club तेजपाल का नया प्रोजेक्ट है जिसे वो शराब माफिया पोंटी चढा की साझेदारी में बना रहे थे. लेकिन पिछले साल पोंटी के क़त्ल के बाद अय्याशी का ये एलीट क्लब प्रोजेक्ट कुछ वक्त से लंबित पड़ा हुआ है.

हालांकि पोंटी के बेटे ने इस क्लब के लिए तेजपाल की कम्पनी Thriving Arts Pvt Ltd में भारी रकम निवेश की है और दिल्ली के ग्रेटर कैलाश-२ के एम् ब्लाक में क्लब निर्माणाधीन है. इस क्लब में सदस्य बनाए जाने के लिए तेजपाल ने देश की बड़ी हस्तियों, जिनमे कुछ उद्योगपति और नामवर नेता हैं, को कुछ वक्त पहले ईमेल से निमंत्रण दिया है.

सूत्रों के मुताबिक इस क्लब में नामवर हस्तियों को दिल बहलाने के लिए एक विशिष्ट और प्राइवेट माहौल दिया जायेगा जहां शराब और शबाब के बीच कारपोरेट और सरकार की बड़ी डीलें की जायेगी .

ये सत्ता के गलियारे का एक ऐसा कोठा बनाया जायेगा जहां कामुकता के ज्वार में बड़े बड़े चिदु- मिदु…डिब्ब्ल-पिब्ब्ल से बड़े बड़े काम करवाए जायेंगे …सच तो ये है इस कोठे में खोजी पत्राकरिता के सारे उसूल नीलाम किये जायेंगे और पत्रकार ..दलाली को नये तरीके से परिभाषित करेंगे.

मित्रों ज्यादा क्या लिखना अब आप खुद ही गूगल पर सर्च करके इस विषय पर ज्ञान वर्धन करें लेकिन आखिर में बस दो सवाल … क्या जनहित में ये कोठा बन ना चाहिए ? क्या इस कोठे को बन ने से रोकने के लिए कोई भगत सिंह अदालत जायेगा ?

(दीपक शर्मा आजतक से जुडे हैं और मुजफ्फरनगर दंगे के हालिया स्टिंग को लेकर चर्चा में है. स्रोत-एफबी)

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.