ज़ी न्यूज़ की साख पर चुनाव आयोग का मरहम

ज़ी न्यूज़ – नवीन जिंदल उगाही प्रकरण के कारण ज़ी न्यूज़ की साख को जबरदस्त झटका लगा और एक तरह से सालों में बनी – बनायी उसकी प्रतिष्ठा ख़ाक में मिल गयी. लेकिन उसी साख पर मरहम लगाने का काम चुनाव आयोग ने किया है. ‘आपका वोट आपकी ताकत` कैंपेन के लिए ज़ी न्यूज को केंद्रीय चुनाव आयोग ने नेशनल मीडिया अवार्ड से नवाजा है. दरअसल ये कैम्पेन एक तरह से पेड न्यूज़ के खिलाफ भी था. लेकिन बदले हालत में उसी पेड न्यूज़ के सबसे बड़े मामले में खुद ज़ी न्यूज़ आज की तारीख में फंसा हुआ है. ऐसे में इस अवार्ड को देने से पहले केंद्रीय चुनाव आयोग को एक बार विचार जरूर करना चाहिए था. वैसे ये बात भी है कि जब इस अवार्ड के लिए ज़ी न्यूज़ का नाम चुना गया था तब ज़ी न्यूज़ – नवीन जिंदल विवाद नहीं हुआ था.

बहरहाल ज़ी न्यूज़ को मिले इसी अवार्ड पर अपनी प्रतिक्रिता एफबी पर देते हुए मीडिया विश्लेषक विनीत कुमार व्यंग्यात्मक लहजे में टिप्पणी करते हुए कहते हैं कि, ‘हमें गणतंत्र दिवस की बधाई देने से पहले जी न्यूज को दीजिए बधाई. उसे राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया है. उसे चुनाव आयोग,भारत की तरफ से आपका वोट,आपकी ताकत अभियान के लिए ये सम्मान दिया गया है. पिछले दिनों जी-जिंदल मामले में इसके संपादक और बिजनेस हेड सुधीर चौधरी और जी बिजनेस के संपादक समीर आहलूवालिया पर दलाली के आरोप लगे और खासा दिन जेल में बिताने पड़े..साख में लगे बट्टे के बीच ये पुरस्कार डैमेज कंट्रोल का काम करेगा.’




ज़ी न्यूज़ की वेबसाईट पर प्रकाशित खबर :

ज़ी न्यूज ने `आपका वोट आपकी ताकत` के लिए जीता नेशनल अवार्ड

नई दिल्ली : लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के तौर पर ज़ी न्यूअज लिमिटेड ने हमेशा से लोकतंत्र की मजबूती की दिशा में विभिन्ऩ पहल के जरिये उल्लेंखनीय एवं सराहनीय कार्य किए हैं। इस कड़ी में `आपका वोट आपकी ताकत` कैंपेन भी एक अहम पहल साबित हुई है, जिसकी शुरुआत साल 2009 में देश भर में घटते मतदान (वोट) प्रतिशत को संज्ञान में लेकर की गई। जिक्र योग्य है कि यह अभियान बेहद सफल साबित हुई। इसी `आपका वोट आपकी ताकत` कैंपेन (एवीएटी) के लिए ज़ी न्यूज ने नेशनल मीडिया अवार्ड जीता है।

केंद्रीय चुनाव आयोग की ओर से प्रतिष्ठित नेशनल अवार्ड ज़ी न्यूज को मिला है। वोटरों को जागरूक करने के उद्देश्य से शुरू किए गए इस कैंपेन के जरिये खासी सफलता मिली और मीडिया के क्षेत्र से पहली बार ज़ी न्यूज को इस प्रतिष्ठित अवार्ड से नवाजा गया। इस कैंपेन को कई राज्यों में सफलतापूर्वक चलाया गया, जिसमें गुजरात, महाराष्ट्र , उत्त राखंड, हरियाणा, अरुणाचल प्रदेश, बिहार एवं पश्चिम बंगाल शामिल रहे।

नई दिल्ली् के विज्ञान भवन में राष्ट्री्य मतदाता दिवस (25 जनवरी, 2013) के मौके पर उपराष्ट्र्पति हामिद अंसारी ने ज़ी न्यूज को यह प्रतिष्ठित नेशनल अवार्ड प्रदान किया। इसके अलावा, 2012 में श्रेष्ठ सीएसआर कैंपेन के तहत राष्ट्रीय जागरुकता अभियान के लिए प्रतिष्ठित लायन्स क्लब एसओएल अवार्ड भी मिला है। वहीं, भारत के सबसे बड़े मतदाता जागरुकता अभियान के इस पहल को लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स में भी जगह मिली है।

इस मौके पर ज़ी न्यूज लिमिटेड के सीईओ आलोक अग्रवाल ने कहा कि ज़ी न्यू़ज अपने आदर्श वाक्य `सोच बदलो, देश बदलो` में गहरी आस्था रखता है और इसका अनुसरण करता है। वहीं, देश के सकारात्मक निर्माण के लिए भी प्रतिबद्ध है। उन्हों ने कहा कि ज़ी न्यूज देश के नागरिकों को उनके अधिकारों व जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। अपने कार्यक्रमों और सहायक संसाधनों के जरिये लक्ष्य को लेकर सदैव कार्यरत है।

ज़ी न्यू्ज के मार्केटिंग हेड रोहित कुमार ने कहा कि एक मीडिया हाउस के लिए यह एक अहम मौका है, जब उसे चुनाव आयोग की तरफ से प्रतिष्ठित नेशनल अवार्ड मिला हो। यह अवार्ड ज़ी न्यूज को इसलिए मिला क्योंकि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के तौर पर चैनल अपनी जिम्मेीदारियों को बखूबी निर्वहन करता आया है। अपने प्रयासों से देश के लोकतंत्र को यथासंभव मजबूत बनाने का कार्य करता रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.