ओएलएक्स ने ग्यारह अंतरराष्ट्रीय बाजारों में विस्तार की घोषणा की

olxअंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन क्लासीफायड प्लैटफॉर्म ओएलएक्स दुनिया भर में सबसे ज्यादा उपयोग में लाया जाने वाला ऑनलाइन प्लैटफॉर्म है। हाल में इसने दक्षिण पूर्व एशिया और यूरोप में 11 देशों में अपने विस्तार की घोषणा की है। ओएलएक्स को दुनिया के सबसे बड़े उपभोक्ता से उपभोक्ता (कंज्यूमर टू कंज्यूमर – सीटूसी) बाजार में बदलने के लिए इस समय चल रही पहल के भाग के रूप में ओएलएक्स की मूल कंपनी नैसपर्स ने अपनी ऑनलाइन क्लासीफायड सेवाओं को स्विटजरलैंड, फिलीपीन्स, थाईलैंड, पोलैंड, हंगरी, बुल्गारिया, रोमानिया, उक्रेन, बेलारस, कजाखस्तान और इंडोनेशिया में ओएलएक्स के रूप में रीब्रांड कर दिया है। इस तरह, इस अंतरराष्ट्रीय क्लासीफायड ब्रांड को इन प्रमुख बाजारों में अच्छी उपस्थिति मिली है। ओएलएक्स अभी ही कई उभरते बाजारों में शिखर का ऑनलाइन क्लासीफायड प्लैटफॉर्म है और मोरगन स्टैनली ने 2013 में देर से आई एक रिपोर्ट में इसे “भारत में निर्विवाद रूप से अग्रणी” तथा “ब्राजील के बाजार में अग्रणी” कहा गया था। रिपोर्ट में यह भी नोट किया गया कि ओएलएक्स तेजी से सघन अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा से अलग हो रहा है। तेजी से बढ़ते कई उभरते बाजारों में उपयुक्त सामानों और सेवाओं के लिए ऑनलाइन बाजार अनजानी अवधारणा थी और ओएलएक्स ने इस प्लैटफॉर्म से एक नई श्रेणी पेश की है।

ओएलएक्स के सह संस्थापक और ब्रांड के चैम्पियन ऐलेक ऑक्सेनफोर्ड ने कहा, “खासतौर से मोबाइल पर सर्वश्रेष्ठ उपयोगकर्ता अनुभव तैयार करने के हमारे जोरदार प्रयास – मुख्य कारण हैं जिनकी वजह से ओएलएक्स दुनिया भर के विकासशील क्षेत्रों में इतनी तेजी से विकसित हो पाया है। अब इन नौ प्लैटफॉर्म को री ब्रांड किए जाने के बाद ओएलएक्स पहले के मुकाबले बेहतर स्थिति में है और ऑनलाइन क्लासीफायड श्रेणी में सबसे आगे है।”

नैसपर्स एक अग्रणी अंतरराष्ट्रीय मीडिया कंपनी है जिसके पास चीन के टेनसेंट में भी बड़ा हिस्सा है। सबसे पहले इसने 2010 में ओएलएक्स में बड़ा हिस्सा हासिल किया जो समय के साथ बढ़ता हुआ 95 प्रतिशत हो गया है। नैसपर्स ने अपनी ज्यादातर ऑनलाइन क्लासीफायड संपत्ति – रिकार्डो, टैबलिका, एप्रोड, प्रोडावालनिक, सलइट, डीलफिश, मर्काडोर, स्लैनडो, और टोकोबागस को इस साल गर्मी में ओएलएक्स के रूप में रीब्रांड कर दिया। इससे पहले इसके स्टार्टअप का कई वर्षों तक द्रुत विकास हुआ था। इसकी स्थापना ब्यूनस आयर्स और न्यूयॉर्क में हुई थी।

ओएलएक्स का स्थानीयकृत, सीटूसी ऑनलाइन बाजार उपयोगकर्ताओं के लिए आसानी से सामान और सेवाएं जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स, फर्नीचर, घरेलू सामान, कार और बाइक खरीदना और बेचना संभव है। 2006 में इसकी शुरुआत के बाद से मोबाइल उपयोगकर्ताओं ने ओएलएक्स के विकास के महत्त्वपूर्ण हिस्से को ईंधन दिया है। खासतौर से ब्राजील और भारत जैसे प्रमुख उभरते बाजारों में जहां मोबाइल का उपयोग करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ओएलएक्स ने काफी पहले मोबाइल में काफी ज्यादा निवेश किया है और अच्छी रेटिंग वाले ऐप्प का निर्माण किया है (गूगल प्ले स्टोर में 4.2 स्टार) और इसे दुनिया भर में तमाम ऑपरेटिंग सिस्टम में लांच किया है। ओएलएक्स मोबाइल ऐप्प को दुनिया भर में 35 मिलियन बार डाउनलोड किया गया है और गूगल प्ले स्टोर में इनकी रैंकिंग कई बाजारों में #1 या #2 ई कामर्स ऐप्प है।

रीब्रांडिंग के बारे में बताने वाले टीवी विज्ञापनों का प्रसारण 11 प्रांसिगक देशों में हुआ है और ये लाखों उपभोक्ताओं तक पहुंच चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.