ज़ी न्यूज़ के खिलाफ नवीन जिंदल की चुनाव आयोग से शिकायत

अपने खिलाफ कथित तौर पर फर्जी समाचार प्रसारण के मामले में कांग्रेस सांसद और जिंदल स्टील ऐंड पावर के अध्यक्ष नवीन जिंदल ने जी समूह के समाचार चैनलों जी न्यूज, जी बिजनेस और जी न्यूज यूपी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई। आयोग में मुख्य चुनाव आयुक्त वीएस संपत और अन्य अधिकारियों से मिलने के बाद उन्होंने कहा, ‘जब आम चुनाव के लिए आचार संहिता लागू हो गई, उन्होंने 5 मार्च के बाद से मेरे खिलाफ 85 फर्जी समाचार सामग्री का प्रसारण किया। हमने चुनाव आयोग से संपर्क कर इस अभियान पर रोक लगाने की मांग की है।’

हरियाणा के कुरुक्षेत्र लोकसभा से फिर से चुने जाने की कवायद में जुटे जिंदल ने कहा कि दोनों न्यूज चैनलों ने उनके खिलाफ फर्जी समाचार सामग्री का प्रसारण किया क्योंकि उन्होंने इस बात का खुलासा किया था कि मन मुताबिक समाचारों के प्रसारण के लिए कुछ चैनलों ने उनसे 2012 में 100 करोड़ रुपये मांगे थे। उन्होंने कहा, ‘सबूत के साथ हमने दिखाया कि उनके संपादक हमसे 100 करोड़ रुपये मांग रहे थे। हमने उनका खुलासा कर दिया और उस कारण से हर दिन मेरे खिलाफ वे फर्जी समाचार चला रहे हैं जो कि जनप्रतिनिधित्व कानून की धारा 125 और आयोग की ओर से मीडिया के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन है।’

जिंदल के मुताबिक आयोग ने उन्हें आश्वस्त किया कि वे आवश्यक कदम उठाएंगे। जिंदल दो चैनलों के खिलाफ एडिटर्स गिल्ड और मीडिया से संबंधित अन्य संगठनों में शिकायत भी दर्ज कराने की योजना बना रहे हैं। एक सवाल के जवाब में जिंदल ने कहा कि उन्होंने या उनकी कंपनी ने अरविंद केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी को कभी भी फंड नहीं दिया।

(स्रोत-भाषा/बीएस)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.