इंडिया टीवी से कार्टूनिस्ट मुकेश भाटी का इस्तीफ़ा

मुकेश भाटी का इंडिया टीवी से इस्तीफा
मुकेश भाटी का इंडिया टीवी से इस्तीफा
मुकेश भाटी का इंडिया टीवी से इस्तीफा
मुकेश भाटी का इंडिया टीवी से इस्तीफा

इंडिया टीवी से कार्टूनिस्ट मुकेश भाटी ने इस्तीफ़ा दे दिया है. वह पिछले एक महीने से नोटिस पीरियड पर चल रहे थे. मुकेश भाटी पिछले 6 साल से इंडिया टीवी से जुड़े हुए थे. उससे पहले वे लाइव इंडिया न्यूज़ चैनल से भी काफी समय तक जुड़े रहे है.

मुकेश को काफी क्रिएटिव और अपने अलग अंदाज के काम के लिए जाना जाता है. वह समय-समय पर फेसबुक और ट्विटर पर अपने चुटीले कार्टून्स और व्यंग्य पोस्ट करते रहते है. उन्होंने अपना विदाई सन्देश भी अपने ही क्रिएटिव अंदाज मैं दिया है जिसे आप उनके फेसबुक प्रोफाइल पर देख सकते है.

उन्होंने अपनी कार्टूनिस्ट की पारी की शुरुआत डायमंड कॉमिक्स मैं स्वर्गीय कार्टूनिस्ट प्राण जी के मार्गदर्शन मैं की और फिर कई जगहों से होते हुए हुए राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल्स तक का सफर तय किया है.

फिलहाल ये नहीं पता कि वे कहाँ जा रहे है पर जानने वालो का कहना है की मुकेश एक छोटा सा ब्रेक लेकर फिर से न्यूज़ में ही किसी चैनल, समाचार पत्र या पत्रिका मैं ज्वाइन कर सकते है.

मुकेश भाटी अपने इस्तीफे की खबर को शेयर करते हुए लिखते हैं –

इंडिया टीवी के साथियों,
मेरे लिए आखिरकार वह पल आ ही गया जिससे मैं सबसे ज्यादा भाग रहा था, 6 साल और एक महीने के यादगार सफर के बाद आज इंडिया टीवी मैं मेरा आखिरी दिन है, और आज मैं आप सबसे मेरे इस सफर के हमसफ़र होने का शुक्रिया अदा करना चाहता हू, आज से 6 साल पहले जब मेने इंडिया टीवी ज्वाइन किया था तो सोचा नहीं था की ये सफर इतना लम्बा चलेगा, मगर आप सबके प्यार, होसला अफ़ज़ाई और मार्गदर्शन ने मुझे लगातार बेहतर और बेहतर काम करने की हिम्मत दी, पता नहीं की मैं आप सब की उम्मीदों पर खरा उतरा पाया या नहीं, पर जितना भी किया पूरे दिल और मेहनत से किया, हमारे हेड संजय सर ने हमेशा मुझ पर अपना भरोसा कायम रखा और आँख मूंदकर मुझे बड़े से बड़े प्रोजेक्ट करने को दिए और मुझे गर्व और ख़ुशी है की मेने कभी उनको शिकायत का मौका नहीं दिया, अजीत सर, पियूष सर, अनीता मैम, अमरेंद्र सर, प्रखर सर, सुभाष कदम सर, सचिन सहाय सर, शकील जी, शंभू जी, अबुल, तनुज, अंकित, अंशुप्रिया, नेहा, उपमा,संजय बिष्ट, अभिलाष,मनीष, अभिमन्यु, तनवीर, मसरूर भाई, इनायत समेत एडिटोरियल के सभी साथियो का शुक्रिया करना चाहता हूँ की आप सबने मुझ पर भरोसा किया, प्रदीप खत्री सर, आपके सानिध्य मैं मेने कॉरपोरेट डिजाइनिंग के जो गुर सीखे , मेरे लिए बहुत कीमती है, सभी एडिटर्स भाइयो का भी शुक्रिया अदा करना चाहता हूँ की आपने मेरे काम को दुगुना निखार कर स्क्रीन पर दिखाया, अपनी टीम मैं मुझे सचिन डोबरियाल सर को स्पेशली थैंक्स कहना है की सीनियर होने के साथ साथ उन्होंने मुझे बड़े भाई सा संरक्षण दिया और मेरे दुःख दर्द मैं इमोशनली और फ़ाइनैंशली भी मेरा साथ दिया, रवि नैथानी , मौसमी, राकेश भाई, मुकेश डबराल, संजीव, अनिप्रतीक, मंदीप भाई के रूप मैं मुझे सदा के दोस्त मिले तो वही, अखिल, सौरभ, सार्थक, वरुण, राजेश, रोहित ने बड़े भाई सा सम्मान और प्यार दिया जिसने मुझे कभी मेरी फैमिली की कमी महसूस नहीं होने दी, प्रोमो से देवेंदर रावत सर और अभिषेक सर ने हमेशा मुझे कुछ नया करने की प्रेरणा दी, चाहे एमसीआर से देवेंदर प्रसाद भाई हो , इंजस्ट से राजीव भाई हो या पीसीआर के विशाल जी या आर्काइव से विनोद पुंडीर सर और भगवत जी हो सबने मुझे जूनियर के बजाय अपना छोटा भाई समझा और हर हालात मैं मेरे साथ रहे, हमारे एचआर और एकाउंट्स टीम का शुक्रिया अदा करना चाहता हु, एम एन प्रसाद सर, शुक्रिया आपने मुझे कई महत्वपूर्ण काम दिये और उनसे मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला, उम्मीद करता हूँ की मेने आपको नाउम्मीद नहीं किया होगा, और भी बहुत सारे लोग है जिन्होंने इस जर्नी मैं मुझे बहुत सपोर्ट और करेज दिया, मैं दिल से जीवन भर आप सबका शुक्रगुज़ार रहूँगा, सच तो यह है की मैं यहाँ से बहुत कुछ ऐसा सीखकर जा रहा हूँ जो सदा मुझे आगे बढ़ने मैं सहायता देगा, रजत सर से सीखा की कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ जमीन से आसमान का सफर कैसे तय किया जाता है, रितु मैम से सीखा की बुलंदियों पर होने के बाद भी विनम्र और डाउन टू अर्थ कैसे रहा जाता है( मैम मैं लोकसभा इलेक्शन के रिजल्ट्स के पहले के वह पल कभी नहीं भूल पाउँगा जब आप खुद मेरे साथ बैठे थे और एनीमेशन तैयार करवाया था, वह मेरे करियर के सबसे बेहतरीन पल है) संजय सर से मेने हार्डवर्क, अनुशासन और डेडिकेशन का जो पाठ सीखा है वह सदा मुझे प्रोत्साहित करता रहेगा, और मेरी पूरी टीम से मैंने सीखा की अंडर प्रेशर भी क्रिएटिव आउटपुट कैसे दिया जाता है,
अंत मैं, आप सबसे यही कहना चाहूंगा की मेरा 6 साल का ये अनुभव मेरे लिए बेशकीमती है, मैं आप सभी को सदा मिस करूँगा, अगर अनजाने मैं मुझसे कोई भूल हो गयी हो या मैंने किसी का दिल दुखाया हो तो मैं हाथ जोड़कर क्षमाप्रार्थी हूँ, आशा करता हूँ आप माफ़ कर देंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.