मुंबई के दो दर्जन से अधिक पत्रकार कोरोना पॉजिटिव

कोरोनावायरस की रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकारों के लिए खतरे की घंटी है। उन्हें और सावधान होकर तमाम एहतियात के साथ रिपोर्टिंग करनी होगी। मुंबई से खबर आ रही है कि यहाँ के 30 मीडियाकर्मियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है

mumbai journalist coronavirus
मुंबई के कई पत्रकार कोरोना पॉजिटिव

कोरोनावायरस की रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकारों के लिए खतरे की घंटी है। उन्हें और सावधान होकर तमाम एहतियात के साथ रिपोर्टिंग करनी होगी। मुंबई से खबर आ रही है कि यहाँ के 30 मीडियाकर्मियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिनमें से अधिकतर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े हुए हैं।

पत्रकारों की एक एसोसिएशन के पदाधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले सप्ताह यहां आयोजित एक विशेष शिविर में मीडियाकर्मियों का परीक्षण किया गया, जिसमें कम से कम 30 पत्रकार कोरोना संक्रमित पाए गए।

टीवी जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद जगदाले ने आईएएनएस से इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा कि अभी तक प्राप्त परीक्षण रिपोर्ट की संख्या उपलब्ध नहीं है, मगर कम से कम 30 पत्रकार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। विनोद ने कहा कि इस आंकड़े के और भी ऊपर जाने की आशंका है।

बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने कहा कि अधिकांश मामलों में कोई लक्षण देखने को नहीं मिले हैं और अब इन सभी को घरों में ही एकांतवास में भेजा गया है। उन्होंने बताया कि अन्य लोगों की टेस्ट रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।

( यह भी पढ़े  – पत्रकार को हुआ कोरोना वायरस, मचा हडकंप )

टीवी पत्रकारों के एसोसिएशन, मंत्रालय और अन्य रिपोर्टर्स एसोसिएशन के अनुरोध के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बीएमसी को मीडियाकर्मियों के लिए विशेष स्क्रीनिंग शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया था।

शिवसेना सांसद प्रियंका चतुवेर्दी द्वारा समन्वित यह शिविर मुंबई प्रेस क्लब के पास 16 व 17 अप्रैल को लगाया गया था, जिसमें पत्रकारों और छायाकारों (फोटो जर्नलिस्ट) सहित 171 मीडियाकर्मियों की स्क्रीनिंग की गई थी। अब इनकी रिपोर्ट आनी शुरू हो गई हैं।

इस दौरान उन मीडियाकर्मी को विशेष टिप्स भी दी गईं, जो रिपोर्टिंग के लिए विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करते हैं। कोरोना महामारी के मद्देनजर उन्हें सार्वजनिक स्थानों पर अपनी व्यक्तिगत सुरक्षा सुनिश्चित करने, मास्क पहनने, सैनिटाइजर का उपयोग करने आदि के बारे में टिप्स दिए गए। (एजेंसी)

और पढ़े – कोरोनावायरस से स्पेन के दो पत्रकारों की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.