मोदी के प्रचंड साहस से स्तब्ध देश

अभय सिंह ,राजनैतिक विश्लेषक
अभय सिंह, राजनैतिक विश्लेषक

अभय सिंह ,राजनैतिक विश्लेषक
अभय सिंह,
राजनैतिक विश्लेषक
8 नवम्बर की रात पीएम मोदी के एक ऐतिहासिक निर्णय ने देश के हर नागरिक को हिलाकर रख दिया ।ये निर्णय इतना बड़ा है की जिसे कोई भी सरकार लेने से हिचकेगी ।

नोट बैन के फैसले के बाद घंटो बैंको की लाइन लगने एवं इतनी परेशानिया सहने के बावजूद देश की जनता मोदी से खुश है उनके काले धन पर प्रहार की सराहना करती है।

पीएम के इस कदम से सबसे बड़ा राजनैतिक प्रभाव ये हुआ की पंजाब, उत्तर प्रदेश की चुनाव की तैयारियों में जुटी पार्टिया पल भर में आर्थिक तौर पर पंगु हो गयी।इसकी बौखलाहट उनके तीव्र विरोध से झलकती है।

योजना अत्यंत गोपनीय होने के कारण बैंको में तत्काल नगद की व्यवस्था हो या एटीएम में 500,2000 नोटों को डालने की योजना अधूरी छोड़नी पड़ी इसकी परेशानी अब जनता को उठानी पड़ रही है।लेकिन सरकार की मजबूरि को समझना आवश्यक होगा।

कुल मिलाकर ये साहसी कदम काले धन,आतंकवाद,नकली मुद्रा ,अवैध लेनदेन,पर करारा प्रहार करेगा।

अभय सिंह
राजनैतिक विश्लेषक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.