एमसीयू में यूथ पीस फाउंडेशन द्वारा ‘टॉक फॉर पीस’ का आयोजन

भोपाल : 24 सितम्बंर ! माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीरय पत्रकारिता एवं संचार विश्व विद्यालय में आज अतंरराष्ट्री य शांति दिवस को लेकर ‘टॉक फॉर पीस’ का आयोजन किया गया। विश्वटविद्यालय और यूथ पीस फांउडेशन के संयुक्तं तत्वारवधान में आयोजित इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलाधिसचिव श्री लाजपत आहूजा ने कहा कि आज देश में जिस तरह का वातावरण निर्मित हो रहा है, उसमें शांति की आवश्याकता अधिक महसूस होती है। शांति का संदेश सही तरीके से और सही जगह पहुंचना चाहिए। सुनने और मन की शांति के बीच के संबंध को लेकर उन्हों ने कहा कि हम समझने के लिए सुनना नहीं चाहते, बल्कि केवल जवाब देने के लिए सुनते है।
इस अवसर पर कुलसचिव श्री दीपक शर्मा ने कहा कि विषय के महत्वु हो दृष्टिगत रखते हुए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। शांति अद्भूत चीज है और इसे पाना भी आसान है। लेकिन वर्तमान परिवेश में इसे पाने के तरीके कठिन लगते है। समाज में ऐसे मापदंड स्थाीपित हो गए है जिससे हम अशांत रहते है। वर्तमान प्रतिस्प र्धा का उल्लेमख करते हुए उन्होंहने कहा कि हमे ‘पैराडाइम शिफ्ट’ करना पड़ेगा। जीवन के उद्देश्य परिवर्तित करने पड़ेगे । प्रतिस्प्र्धा की जगह जीवन मूल्योंं की स्थािपना को महत्व देना होगा। भारत ही एक मात्र ऐसा देश है जो विश्वे को शांति का संदेश दे सकता है।

कार्यक्रम के मुख्यश अतिथि और यूडीप वेलफेयर सोसायटी की लीडर सुश्री पूनम श्रोती ने कहा कि हम जो दिल से करना चाहते है , अगर वह करे तब शांति मिलती है। शांति पर चर्चा करने के साथ हमें उसके सूत्रों को जीवन में भी अपनाना चाहिए। बिग एफएम की आरजे सुश्री अनादि ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर ‘टॉक फॉर पीस’ के विजेता अजय दुबे, शगुफ्ता अहमद और शुभम द्विवेदी को सम्माोनित किया गया। विज्ञापन एवं जनसम्प र्क विभागाध्यतक्ष डॉ. पवित्र श्रीवास्तशव ओर मीडिया प्रबंधन विभागाध्यनक्ष डॉ. अविनाश बाजपेयी ने अतिथियों का स्वानगत किया। यूथ फांउडेशन के स्व यंसेवकों ने शॉर्ट फिल्मोंा के माध्य्म से जीवन में शांति के महत्वथ को बताया। अंत में शांतिदूत श्री प्रेम रावत के संबोधन की फिल्मे प्रदर्शित की गई। सुश्री निधि चौहान ने कार्यक्रम का संचालन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.