पत्रकारिता विश्‍वविद्यालय के सत्रारंभ कार्यक्रम आज से

जनसंपर्क मंत्री राजेन्द्र शुक्ल और कुलपति प्रो. बृजकिशोर कुठियाला करेंगे उद्घाटन

भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल का तीन दिवसीय सत्रारंभ कार्यक्रम 4 अगस्त से शुरू हो रहा है। सत्रारंभ का उद्घाटन सोमवार सुबह 11 बजे मध्यप्रदेश सरकार के जनसंपर्क मंत्री राजेन्द्र शुक्ल और विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बृजकिशोर कुठियाला करेंगे। इस मौके पर मुख्य अतिथियों के द्वारा फोटो प्रदर्शनी ‘विश्वविद्यालय की विकास यात्रा’ का भी उद्घाटन किया जाएगा। तीन दिवसीय आयोजन में अलग-अलग विषयों पर 12 सत्रों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें देशभर के करीब 20 वरिष्ठ पत्रकार और मीडिया विशेषज्ञ शामिल होंगे। न्यू मार्केट स्थित समन्यवय भवन में प्रतिदिन सुबह 11 से शाम 5 बजे तक कार्यक्रम रहेगा।

कार्यक्रम शुभारंभ के बाद दोपहर 12:30 बजे से पहला सत्र ‘मीडिया में मूल्यबोध और उनका व्यक्तित्व में समावेश’ विषय पर आयोजित किया जाएगा। इस सत्र में नवभारत टाइम्स, दिल्ली के संपादक रामकृपाल सिंह, पांचजञ्य के संपादक हितेश शंकर और एबीपी न्यूज गुजरात के संपादक बृजेश कुमार सिंह मौजूद रहेंगे। दोपहर 3:00 बजे से शुरू होने वाले दूसरे सत्र में ‘प्रिटिंग-प्रकाशन एवं पैकेजिंग में कैरियर’ विषय पर अमरीका में प्रिंटिंग पैकेजिंग के प्रोफेशनल जगजीत सिंह और हार्पर कालिंग्स के उप महाप्रबंधक अमित शर्मा अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। तीसरा सत्र शाम 4:00 बजे आयोजित किया जाएगा। इसमें ख्यातनाम जनसम्पर्क वृतिज्ञ सुभाष सूद ‘मनोभावों के निर्माण एवं परिवर्तन में जनसंपर्क की भूमिका’ विषय पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.