आईबीएन-7 से आए पत्रकार लाइव इंडिया में कर रहे हैं जासूसी

अज्ञात कुमार

लाइव इंडिया में बहुत कुछ चल रहा है । आईबीएन-7 से आये लोग जासूस बने हुए है । पुराने लोगो के बारें में तरह तरह की बाते उपर तक कहना । मनमुताबिक लाइव सेट करना । ये सब चल रहा है । असाइनमेंट डेस्ट पर काम करने वाली …… जिसे अभी पत्रकारिता की एबीसीडी नहीं आती रोजाना प्रबल प्रताप की धौस देकर पुराने कर्मचारियो पर चिल्लाती रहती है । यहां तक उम्र का लिहाज तक नहीं करती ।

मैडम धौस देकर अब संपादक के दम पर एंकरिग सीख रही है । जो थोडा बहुत वक्त पीसीआऱ और स्टूडियो को लोगो को मिलता था वो भी बंद हो गया है । अगर खाली वक्त पर ये कर्माचारी चाय पीने जाते है तो तो धौस देकर एकंरिग की प्रैक्टिस के लिए बुलावा लिया जाता है । नौकरी का आधा वक्त मैडम का एकंरिग सीखने में गुजरता है । यही नही एक कर्मचारी के लिए जो ऑफिस का वक्त तय है वो वक्त भी ज्यादातर वो पूरा नही करती । बहाना तो बस मुंह पर रहता है । संपादक की नजदीकियां का हर फायदा उठाने से नही चूकती । यहां तक कि अगर आईबीएन से आये लोगो ने कह दिया कि वो सुबह का लाइव नही दे सकते तो मैडम तुरंत कोई बहाना बनाकर लाइव बदलवा देती है ।

लाइव इंडिया में एक और आईबीएन-7 के प्रोडक्ट है ……. । जासूस नंबर वन । हर छोटी बात पर धौस देना सीनियरिटी झाडना , शिफ्ट बदलवाना , खबरो में नुक्स निकालना , बेवजह उलझना , कौन क्या कर रहा है इसका खुद के काम से भी ज्यादा ध्यान रखना । लोगो को हर बात पर ठोकना । ये इनकी नौकरी का हिस्सा है । हर वक्त बस यही संदेश देने की कोशिश करते है कि संपादक से उनकी करीबी है और कोई उनका कुछ नही बिगाड सकता है । अब कुछ कर्मचारियो ने तय किया है कि आईबीएन-7 टीम की पिछले तीन महीने की पोल – पट्टी पूरे सबूत के साथ – लाइव इंडिया के मालिक के सामने खोल दी जाए ।

(अज्ञात कुमार की चिठ्ठी)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.