‘कबड्डी’ पर आधारित फिल्म ‘बदलापुर बॉयज’

मीनाक्षी शर्मा

फिल्म की कहानी शानदार है  सतीश पिल्लंगवाड़
फिल्म की कहानी शानदार है सतीश पिल्लंगवाड़
नई फिल्म निर्माण कम्पनी कर्म की आजकल सब जगह चर्चा हो रही है क्योंकि ७ नंवबर को उसकी पहली हिंदी फिल्म “बदलापुर बॉयज” रिलीज़ होने वाली है। चर्चा की एक वजह यह भी है कि उसकी यह फिल्म “बदलापुर बॉयज” भारत के लोकप्रिय खेल कबड्डी पर आधारित है. पिछले दिनों कर्म मूवीज के निर्माता सतीश पिल्लंगवाड़ से विस्तृत बातचीत हुई पेश हैं कुछ मुख्य अंश —

फिल्म के बारें में उन्होंने बताया “बदलापुर बॉयज” हमारे प्रोडक्शन हाउस कर्म मूवीज की पहली हिंदी फिल्म है और हम यहाँ कई बेहतरीन फिल्में बनाने के लिये उददेश्य से आये हैं उसी कड़ी में यह फिल्म हम सबके लोकप्रिय खेल कबड्डी पर आधारित है यह वो खेल है जिसे हम सबने बचपन में जरूर ही खेला होगा और जिसे आज की पीढी भूलती जा रही हैं। ‘वीर’ फिल्म से चर्चा में आये लेखक और अब इस फिल्म के निर्देशक शैलेश वर्मा ने फिल्म की कहानी सुनाई जो हमें बहुत अच्छी ही लगी और हमनें इस पर फिल्म बनाने का निर्णय लिया क्योंकि इस फिल्म के माध्यम से हम एक ठोस सन्देश जनता को देना चाहते हैं। कर्म मूवीज़ के बैनर में बनी इस फ़िल्म में निशान, शरन्या मोहन, पूजा गुप्ता, किशोरी शहाणे, बोलोराम दास, नितिन जाधव, शशांक उदयपुरकर, मज़हर खान, अंकित शर्मा और विनीत आदि कलाकार हैं।

फिल्म के निर्देशक,कलाकार,एक संगीतकार सभी नये हैं क्या यह चुनौती नही है लोग कैसे जायेंगे फिल्म देखने के ज़वाब में सतीश का कहना हैं जब आपके के पास खान और कपूर ना हो तब सबसे महत्वपूर्ण जरुरत होती हैं एक शानदार कहानी की वहीं हमारे पास हैं और हमे भरोसा हैं फिल्म दर्शको को पसन्द आयेगी सब ने अपनी अपनी भूमिका बेहतरीन ढंग से निभाई हैं।

संगीत के बारे में वह कहते हैं फिल्म का संगीत बहुत ही सुरीला है संगीतकार हैं तीन और सबने अपना हुनर संगीत में पिरोया हैं शमीर टंडन, सचिन गुप्ता और नये संगीतकार राजू सरदार ने,गीतकार हैं समीर अंजान,गायक हैं सुखविंदर, शान, महालक्ष्मी अय्यर, श्रेया घोषाल, जावेद अली, ऋतू पाठक, नृत्य निर्देशिका हैं सरोज खान ।

पिछले दिनों आपके प्रोडक्शन हाउस कर्म ने एशियन खेल में भारत की गोल्ड मैडल विजेता कबड्डी टीम के कप्तान राकेश कुमार को ५ लाख रुपये का चेक धरम पाजी से दिलवाया के उत्तर में सतीश ने कहा हमने कबड्डी खेल पर फिल्म बनाई। फिल्म का म्यूजिक रिलीज़ होना था उससे कुछ समय पहले हमारी कबड्डी टीमों ने एशियन खेल में गोल्ड जीता तो हमारे प्रोडक्शन हाउस ने सोचा कि क्यों ना हम भी अपने स्तर पर उन्हें सम्मानित करें धरम पाजी हमारे साथ थे उनके हाथो चैक देना सोने पे सुहागा जैसा हो गया।

फ़िल्म कब और कैसे रिलीज़ हो रही है के ज़वाब में सतीश ने बताया कि बदलापुर बॉयज ७ नवम्बर को रिलीज़ हो रही हैं लगभग ५०० स्क्रीन्स पर पूरे देश और विदेश में भी। हम कोई कसर छोड़ना नही चाहते।

बदलापुर बॉयज के बाद क्या के ज़वाब में सतीश ने बताया कि कर्म मूवीज की अगली फिल्म मराठी में है जिसका नाम हैं रज़ाकार यह एक ऐतहासिक फ़िल्म है जिसमें मराठी फिल्मों के सुपर सितारे सिद्धार्थ जाधव तो हिन्दी फिल्मों के आज के सुपर विलेन ज़ाकिर हुसैन, फ़िल्म के लेख़क निर्देशक है राज दुर्गे जो बतौर लेख़क कई सफ़ल मराठी फिल्में लिख चुके हैं, वैसे रज़ाकार के विषय में अभी बात करना जल्दीबाज़ी होगी, रज़ाकार के लिये हम फ़िर मिलेंगे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.