ज़ी न्यूज़ और न्यूज़ नेशन की खबर से धोनी खफा, 100करोड़ का हर्जाना ठोका

एजेंसी

dhoni-zee-news-nationक्रिकेटर महेंद्र सिंह आजकल गुस्से में हैं और गुस्से में भला क्यों न हो. बात आत्मसम्मान और प्रतिष्ठा का है. मामला ज़ी न्यूज़ द्वारा दिखाए आईपीएल सट्टेबाजी-फिक्सिंग वाले स्टिंग से संबंधित है. इसी संबंध में मद्रास उच्च न्यायालय ने जी न्यूज और न्यूज नेशन चैनलों पर महेंद्र सिंह धौनी के आईपीएल सट्टेबाजी-फिक्सिंग प्रकरण में कथित संलिप्तता से संबंधित किसी भी खबर के प्रसारण पर रोक लगा दी।

न्यायमूर्ति एस तमिलवनान ने जी मीडिया कारपोरेशन के खिलाफ धौनी द्वारा दायर 100 करोड़ रुपये मानहानि के मुकदमे पर अंतरिम आदेश पारित किया। यह अंतरिम आदेश दो हफ्ते तक प्रभावी रहेगा। धोनी ने जी मीडिया कॉरपोरेशन पर कथित रूप से दुर्भावनापूर्ण खबरों जैसे कि वह आईपीएल मैचों में सट्टेबाजी, स्पाट और मैच फिक्सिंग में शामिल हैं, के प्रसारण के लिये 100 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग की।

न्यायाधीश ने धौनी के हलफनामे के अवलोकन के बाद अपने आदेश में कहा कि मेरा विचार है कि यह एक प्रथम दृष्टया मामला है और यह शिकायतकर्ता के पक्ष में है। इसलिये दो हफ्ते के लिये अंतरिम आदेश दिया जा रहा है।

अदालत ने जी मीडिया कॉरपोरेशन लिमिटेड, जी न्यूज के संपादक और बिजनेस प्रमुख सुधीर चौधरी, शुरू में आईपीएल सट्टेबाजी प्रकरण की जांच करने वाले आईपीएस अधिकारी जी सम्पत कुमार और न्यूज नेशन नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड को नोटिस जारी किये। धोनी ने याचिका में कहा कि ये चैनल 11 फरवरी 2014 से दुर्भावनापूर्ण, अपमानजनक और झूठी रिपोर्ट और बयान दिखा रहे हैं।

याचिका में कहा गया है कि जी मीडिया कॉरपोरेशन लिमिटेड (जी न्यूज) तथा सम्पादक और बिजनेस प्रमुख सुधीर चौधरी आईपीएस सम्पत कुमार के साथ मिलकर अपने चैनल और अपनी वेबसाइट पर धौनी के कथित रूप से सट्टेबाजी, मैच फिक्सिंग और स्पाट फिक्सिंग की गैर कानूनी गतिविधियों में शामिल होने की खबर प्रसारित और पोस्ट कर रहे हैं।

हलफनामे के अनुसार न्यूज नेशन नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड (न्यूज नेशनल चैनल) भी धौनी के खिलाफ मुहिम भी शामिल हो गया और उसने यहां तक कह दिया कि धौनी को तमिलनाडु पुलिस ने समन भेजा है और इस हलफनामे के अनुसार यह पूरी तरह से झूठी बात थी। इसमें कहा गया कि ये सभी काम इस इरादे से किये गये कि लोग धौनी से नफरत करें और आम जनता उनकी हंसी उड़ाये।

हलफनामे में दावा किया गया है कि आम जनता विशेषकर चेन्नई में चेन्नई सुपरकिंग्स के आईपीएल प्रशंसकों पर इस दुर्भावनापूर्ण झूठी रिपोर्ट से नकारात्मक असर पड़ रहा है। इनका एकमात्र एजेंडा पूरी दुनिया के करोड़ों क्रिकेट प्रशंसकों की निगाह में धौनी की प्रतिष्ठा को किसी तरह बदनाम करना और नुकसान पहुंचाना है। हलफनामे में कहा गया है कि इन सभी को मिलकर 100 करोड़ रुपये का हर्जाना देना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.