इंडिया टीवी के अजय कांबले और दिव्य मराठी के प्रशांत दीक्षित देवर्षी नारद पुरस्कार से सम्मानित

नारद पुरस्कार
नारद पुरस्कार
पुणे के डेक्कन एजुकेशन सोसायटी और विश्व संवाद केंद्र की तरफ से पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में विशेष काम करनेवाले पत्रकारों के नाम पूरे महाराष्ट्र से चुने जाते है। इस साल इंडिया टीवी के पुणे के वरिष्ठ प्रतिनिधी अजय कांबळे और दिव्य मराठी अखबार के संपादक प्रशांत दीक्षित को इस पुरस्कार के लिये चुना गया। 11 हजार रूपये और ट्रॉफी के स्वरुप में ये पुरस्कार दिया जाता है।।

इंडिया टीवी के अजय कांबले पिछले दस सालों से इंडिया टीवी के साथ जुड़े हुए है। रेड लाईट एरिया में बंधक बनायी गयी लडकी स्टिंग ऑपरशन करके और बाद में पुलिस की मदत से उसे रिहा करनेवाली खबर काफी चर्चा में रही थी। इसके साथ ही पुणे में हुए जर्मन बेकरी और जे एम् रोड ब्लास्ट की बेहतरीन कवरेज उन्होंने की थी।

इंडिया टीवी में उन्होंने कई सॉफ्ट और क्राईम से जुडी खबरे भी की थी, सभी खबरों पर विचार करते हुए उन्हें ये पुरस्कार दिया गया।

पुणे के सिम्बोयसीस कॉलेज के विश्वभवन हॉल में पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। जानेमाने कार्टूनिस्ट और साहित्यिक मंगेश तेंदुलकर और जाने माने प्रवचनकार डॉ संजय उपाध्ये की मौजूदगी में ये समारोह संपन्न हुआ। इस वक्त पत्रकारिता के साथ ही सभी क्षेत्रों से जुड़े कई बड़ी हस्तियाँ मौजूद थी।।

अजय कांबले ने इस पुरस्कार का पूरा श्रेय इंडिया टीवी परिवार को दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.