आजतक ने कुमार मंगलम बिरला पर कितने पैकेज चलाये ?

विनीत कुमार

कोल ब्लॉक आवंटन मामले में सीबीआई ने उद्योगपति कुमार मंगलम बिरला और उनकी दो कंपनियों के ख़िलाफ़ भी मामला दर्ज किया है. यह एक बड़ी खबर है लेकिन इंडिया टुडे ग्रुप के चैनलों और वेबसाइटों से यह खबर सिरे से गायब है. आखिर क्या वजह है? कुछ सवाल उठा रहे हैं मीडिया मामलों के विशेषज्ञ विनीत कुमार :

kumar mangalm birlaआदित्य बिरला समूह के मुखिया कुमार मंगलम के खिलाफ सीबीआइ ने कोयला आवंटन मामले में गड़बड़ी को लेकर जो मामला दर्ज किया है, आपलोगों ने आजतक, हेडलाइंस टुडे, तेज,दिल्ली आजतक सहित मेल टुडे में प्रमुखता से कोई खबर देखी है क्या ? ऐसा इसलिए पूछ रहा हूं क्योंकि बाकी चैनलों और अखबारों में ये खबर प्रमुखता से छपी है.

जैसा कि आप जानते हैं कि मार्च 2012 में आदित्य बिरला समूह ने इंडिया टुडे समूह के ( लिविंग मीडिया इंडिया लिमिटेड) 27.5 फीसद शेयर अपने अधीन कर लिए थे. इस तरह के कार्पोरेट और मीडिया के बीच की अरेंज मैरिज पर हमने जब भी सवाल उठाए, मीडिया के मठाधीशों की ओर से तर्क दिए जाते रहे कि अगर ऐसा होता है तो गलत क्या है और फिर आप बताइए कि ऐसा होने से क्या हम उनके गुलाम हो जाते हैं और उनकी कोई खबर के साथ हम समझौता करते हैं ? अगर पिछले दिनों सलमान खुर्शीद और अब आसाराम से लेकर ऑपरेशन ब्लैक के बहाने दिल्ली सरकार पर धुआंधार कवरेज की तरह स्टोरी चली हो तब तो कोई बात नहीं लेकिन प्राइम टाइम तक तो ऐसा कुछ दिखा नहीं था..उसके बाद टीवी देख नहीं पाया तो पूछ रहा हूं.

और अगर खबर नहीं चली है तो आप ही बताइए कि जिस खबर को लेकर बाकी के चैनल और अखबार पाट दिए गए हों वहां इंडिया टुडे की समूह की चुप्पी मीडिया के किस खांचे और सरोकार के अन्तर्गत आते हैं ? आखिर मंगलम साहब के खिलाफ शिकायत दर्ज आमिर खान, संजय दत्त या सलमान से छोटी खबर तो नहीं होती ? थोड़ा पता करके बताइए.

manglam-blackपिछले दो दिनों से ऑपरेशन ब्लैक दिखाकर जो आजतक न्यूज चैनल ताल ठोकता आया है, कोई पूछेगा कि कोयला घोटाला मामले में सीआइ ने आदित्य बिरला समूह के मुखिया कुमार मंगलम के खिलाफ जो शिकायत दर्ज किया है, इस खबर पर कितने पैकेज चलाए हैं ? आपने देखी हो तो प्लीज यूट्यूब लिंक साझा करें..हर जगह व्हॉट एन आइडिया सरजी कहकर दांत बिदोर देने से काम नहीं चलेगा ? आजतक की बड़ी खबर में इस पर कोई स्टोरी नहीं है अब तक..

क्यो आजतक, आपके कुमार मंगलम और उनकी आदित्य बिड़ला कंपनी इतने गए बीते हैं कि सनी लियोन की खबर आपको है, सलमान की खबर है, रणवीर के लिए जगह है लेकिन मंगलम साहब के लिए एक लाइन भी जगह नहीं है..आप तो सबसे तेज कहलाते हैं, पिछले 12 सालों से सर्वश्रेष्ठ चैनल का तमगा लगाकर भी छाती फुलाकर घूमते हैं, इन पर कोई खबर नहीं..ये भी कोई व्हॉट एन आइडिया सरजी है क्या ? कहां गए आपके धुरंधर !
salman manglam

(स्रोत – एफबी)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.