केजरीवाल से सीखिए मोदी,राजदीप और बरखा तक को हिंदी में बात करने पर विवश कर दिया

ओम थानवी,संपादक,जनसत्ता

rajdeep kejriwalअनुभवहीन और अराजक केजरीवाल की सरकार के पहले एक महीने में उपलब्धियां ज्यादा हैं, खामियां कम। इसका हिसाब अखबार-टीवी ले-दे चुके हैं।

केजरीवाल की एक उपलब्धि मैं यह भी मानता हूँ कि उन्होंने हिंदी की प्रतिष्ठा बढ़ाई है। अंगरेजी में निष्णात होने के बावजूद उन्होंने अंगरेजी चैनलों के धुरंधर बरखा और राजदीप तक को हिन्दी में बात करने को विवश किया है। जबकि मोदी खराब अंगरेजी में भी करण थापर को टूटे-फूटे जवाब देते रहे थे और अंततः उखड़ गए।

राहुल गाँधी को केजरीवाल से यह हुनर सीखना चाहिए।

1 COMMENT

  1. Om baba not sure what is your problem with modi and love with kajri..If you have courage say i am blind supporter of kajri whatever he does wright or wrong..dont hide in Name of journlist..
    Pesudo intelluctlal ..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.