गवर्नेंस नाउ पत्रिका ने प्रकाश झा के चक्कर में अपना असली चेहरा दिखा दिया

आशुतोष कुमार

गवर्नेंस नाउ के कवर पेज पर यह स्टोरी देख कर मेरा मन इसलिए गदगद हो गया कि कम से कम हमारे प्रिय मित्र Afroz Alam Sahil जिस मुद्दे को पिछले डेढ़ -दो सालों से उठा रहे हैं और उसकी रिपोर्टिंग अपनी वेब पोर्टल Beyond Headlines के माध्यम से कर रहे हैं…अभी-अभी उनको बधाई देने के लिए मैंने फोन किया तो उन्हें बहुत खुशी हुई लेकिन एक बात को लेकर वे व्यथित दिखे के इतना बड़ा मीडिया हाउस उनकी स्टोरी को (कुछ फेरबदल के साथ )अपना बताकर बिना किसी क्रेडिट के छाप लेता है…हद तो इस बात की है कि अंदर के मैटर में जो तस्वीर प्रकाशित की गयी है वो तस्वीर अफरोज भाई ने अपने कैमरे से निकाली है…आइडिया का चोरी होना बुरी बात नहीं है लेकिन किसी के मेहनत से खींची गयी तस्वीर का चोरी होना कष्ट पहुँचाता है…हमने अफरोज भाई को कहा कोई बात नहीं इस बात को मैं अपने वाल पर लिखता हूँ…उन्होंने मना कर दिया…लेकिन मेरा मन नहीं माना इसलिए यह तथ्य रख रहा हूँ…अफरोज भाई माफ कीजियेगा…

(आशुतोष कुमार के एफबी वॉल से साभार)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.