सुभाष चंद्रा सिखाएंगे अरविंद केजरीवाल को सबक

सुभाष चंद्र और केजरीवाल में अब कोर्ट में होगी भिड़ंत
सुभाष चंद्र और केजरीवाल में अब कोर्ट में होगी भिड़ंत

ज़ी न्यूज़ नेटवर्क के मालिक और राज्यसभा सांसद सुभाष चंद्रा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सबक सिखाने के मूड में हैं. इसी नीयत से उन्होंने केजरीवाल पर आपराधिक मानहानि का मुकदमा दायर किया है.

दरअसल केजरीवाल नोटबंदी के खिलाफ भाषण देते हुए उद्योगपतियों का नाम ले रहे थे और इसी क्रम में उन्होंने सुभाष चंद्रा का भी नाम लिया. इसी को लेकर सुभाष चंद्रा ने मुकदमा दायर कर दिया.

हालाँकि ये मामला तो एक बहाना भर है. इसके पहले भी अरविंद केजरीवाल ज़ी न्यूज़ नेटवर्क के बहाने सुभाष चंद्रा पर निशाना साधते रहे हैं. वैसे सुभाष चंद्रा का न्यूज़ चैनल ज़ी न्यूज़ भी केजरीवाल पर आलोचनात्मक ख़बरें करने का कोई मौका नहीं चूकता.तो एक न एक दिन इस रस्साकस्सी का अंजाम यही निकलना था, सो निकला.

लेकिन सुभाष चंद्र का रवैया इस बार काफी सख्त लग रहा है और किसी भी हाल में वे अरविंद केजरीवाल को सबक सिखाना चाहते हैं. यही वजह है कि मुकदमा दायर करने के बाद उन्होंने ट्विटर पर भी खूब बम-फटाखे छोड़े.

सुभाष चंद्रा के ट्वीट –

I have filed a criminal defamation suit against Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal in Patiala House Court

  • I don’t understand why does the Delhi Chief Minister fails to understand that he’s now on constitutional position and not just a politician
  • Defaming with an ulterior motive is unconstitutional. He claims to be an “anarchist” but that doesn’t mean he won’t respect law of the land
  • किसी भी चीज़ की सीमा होती है, उसका उल्लंगन नहीं करना चाहिए, वह दिन दूर नहीं जब पूरी दिल्ली अपने मुख्यमंत्री पर न्यायालय में केस दर्ज कराएगी
  • Targeting and accusing everyone is his style of politics. पर क्या किसी नागरिक को इस तरह से परेशान करना एक मुख्यमंत्री को शोभा देता है?
  • The matter of Delhi Chief Minister criminal defamation complaint was listed before the Metropolitan Magistrate Patiala House Court (1/2)
  • We’ve submitted the evidence & now the date for argument has been fixed to Dec 9th. Many thanks to all my well-wishers for the support (2/2)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.