एक जून को इलाहाबाद में जुटेंगे नया मीडिया के दिग्गज

प्रेस विज्ञप्ति

देवरिया के नया मीडिया मंच की संगोष्ठी का दूसरा पड़ाव अब इलाहाबाद में है। आगामी एक जून,रविवार को इलाहाबाद के संग्रहालय सभागार में नया मीडिया के सरोकार एवं चुनौतियाँ विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। नया मीडिया मंच के द्वारा अन्तिम व्यक्ति को अभिव्यक्ति का सहज मंच उपलब्ध कराने की दिशा में मील का पत्थर स्थापित करने की मन्शा लिए तमाम बुद्धिजीवियों /साहित्यकारों /पत्रकारों का समूह आगामी १ जून को इलाहाबाद स्थित इलाहाबाद संग्रहालय सभागार में एकत्रित होगा। और इस राष्ट्रीय परिसंवाद में ‘नया मीडिया की चुनौतियाँ एवं सरोकार’ विषय पर विभिन्न विद्वानों के वक्तव्य होंगे तदनन्तर ‘महाप्राण निराला नया मीडिया सम्मान २०१४ की शुरुवात भी की जाएगी।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति गिरिधर मालवीय होंगे तथा बतौर विशिष्ट अतिथि कैप्टन सन्तोष द्विवेदी (सचिव-उ. प्र.मानवाधिकार आयोग) व श्री जुगल किशोर तिवारी (अति. पुलिस अधीक्षक विधि प्रकोष्ठ ,इला.) उपस्थित होंगे। विषय प्रवर्त्तक -श्री पंकज चतुर्वेदी (सम्पादक -एनबीटी.) एवं मुख्य वक्ता श्री शम्भूनाथ शुक्ल (पूर्व सम्पादक -अमर उजाला) तथा संचालक शिवानन्द द्विवेदी ‘सहर’ (स्वतन्त्र पत्रकार) होंगे।

कार्यक्रम में सुनील शुक्ल (वरिष्ठ पत्रकार, आकाशवाणी )धनञ्जय चोपड़ा (इविवि ), श्री उमेश चतुर्वेदी ,(वरिष्ठ टीवी पत्रकार/स्तंभकार )श्री शेषनारायण मिश्र (काशी विद्यापीठ ),श्री मार्कण्डेय पाण्डेय (पत्रकार) के वक्तव्य होंगे।

सम्मानित होने वालों में प्रोफ.के. जे. नसरीन (अध्यक्ष, संस्कृत विभाग ,इविवि इला),डॉ.पृथ्वीनाथ पाण्डेय (वरिष्ठ सम्पादक एवं भाषाविद ),डॉ गीता त्रिपाठी, (शिक्षाविद एवं ज्योतिर्विद )श्री राजेन्द्र तिवारी ‘दुकान जी’ (मूँछनर्तक एवं गिनीजबुक रेकार्डधारी) ,एवं डॉ सत्यप्रकाश शुक्ल (शिक्षाविद एवं समाजसेवी ) होंगे। कार्यक्रम के संरक्षक श्रीनिवास शंकर राय (अधिवक्ता उच्चन्यायलय इला ) सह -संयोजक अमित द्विवेदी (पत्रकार -नवभारत ),तथा संयोजक डॉ. धीरेन्द्रनाथ मिश्र ‘धीरज’ (स्वतन्त्र पत्रकार) होंगे। इसके अलावा भी तमाम बुद्धिजीवी पत्रकार उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम का समय सायं 3 बजे से पाँच बजे तक होगा. ज्यादा जानकारी के लिए 09415084547

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.