देखिए प्रधानमंत्री मोदी द्वारा आयोजित चाय पार्टी में कैसे लटपटा रहे हैं नामचीन पत्रकार !

अभिषेक श्रीवास्तव,पत्रकार

पत्रकारों को दी गयी चाय पार्टी में जब फोटोग्राफर बन गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
पत्रकारों को दी गयी चाय पार्टी में जब फोटोग्राफर बन गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
आज मैंने प्रधानजी का दिवाली मंगल मिलन वाला पूरा वीडियो तसल्‍लीबख्‍श देखा। एक नहीं, कई बार देखा। करीब पौन घंटे के वीडियो में कुछ जाने-माने लोग हैं, कुछ पहचाने हुए हैं जिनके नाम नहीं पता और अधिकतर अनजान हैं। दो-एक मित्र भी हैं संयोग से। उन्‍हें शायद न पता हो कि उनकी रेंगती हुई बेचैनी एएनआइ के कैमरों में कैद हो गई है। जो भ्रष्‍ट हैं, उनसे क्‍या गिला! जो धवल हैं, अपने किसिम के हैं, वे भी लटपटा रहे थे प्रधानजी के इर्द-गिर्द। ऐसा क्‍यों हुआ? क्‍या कोई मनोवैज्ञानिक दबाव था उनके ऊपर?

बुलाया गया है तो बेशक जाते, एक बार मिल भी लेते, लेकिन एक बार मिलने के बाद फ्रेम में लगातार कैद छटपटाहट किसलिए? कुछ लोग हंस तक नहीं पा रहे सहजता से। एक परिचित मैडम अमित शाह के सामने लटपटा रही थीं। जब वे इग्‍नोर कर के आगे बढ़ गए तो दांत चियार कर किसी को खोजने लगीं। एक सज्‍जन मौका निकालकर प्रधानजी के पैर छू लिए। प्रधानजी ने भाव नहीं दिया तो अंत तक उचकते रहे।

प्रधानजी के गाड़ी में बैठने के बाद एक मिला किसी कैमरावाले से रिरिया रहा था कि भइया तुमने मेरी जो फोटो खींची है वो दे दो। उससे कुछ मिनट पहले ज़ी बिज़नेस पर उछलकूद करने वाला एक मध्‍यम कद का चम्‍पक जाने किस डील के चक्‍कर में पीयूष गोयल को पकड़कर किसी फाइलवाले से मिलवाने बाहर फांदते हुए आया था।

मुझे लगता है कि मीडिया मिलन समारोह के उस वीडियो का पर्याप्‍त फॉरेन्सिक परीक्षण जनता की प्रयोगशाला में होना अभी बाकी है। जो कोई मित्र वहां लार टपकाते चेहरों को पहचानते हों, वे गुज़ारिश है कि नाम सार्वजनिक करें। दिक्‍कत हो तो इनबॉक्‍स करें।

(स्रोत-एफबी)

1 COMMENT

  1. कोई चाय के बहाने इंसान को उदबिलाव भी बना सकता है सोचा न था।उचककर फोटू खिंचवाने वाले कुछ उचक्के अपने फोटू को बत्तीसी निपोरे जिस कदर देख रहे थे वैसे तो बारात में सिक्के और बतासे लूटने वाले भी खुश नहीं दिखते…धन्य हो इंसान रुपी उदबिलाव….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.