राज्यसभा टीवी के ‘संविधान’ धारावाहिक से अंग्रेजी संवाद एवं रोमन लिपि हटाई जाए

सेवा में,
श्री गुरदीप जी सप्पल
मुख्य कार्याधिकारी
राज्यसभा टेलीविजन
12 ए, गुरुद्वारा राकब गंज रोड,
नई दिल्ली – 110001
टेलीफोन: 011-23094293

विषय: ‘संविधान धारावाहिक से अंग्रेजी संवाद एवं रोमन लिपि हटाई जाए.’

आदरणीय सप्पल साहब,

सादर नमस्कार.

मैं आपकी मुंबई पत्रकार वार्ता में आया था और वहां यह बात उठी थी, तब आपने आश्वासन दिया था कि यह धारावाहिक हिन्दी में ही बन रहा है और स्क्रीन पर सारी जानकारी हिंदी में भी लिखी हुई आएगी पर धारावाहिक देखा तो माथा ठनक गया, हिंदी के नाम पर अंग्रेजी में बनाया है धारावाहिक और प्रचार ऐसे कर रहे हैं जैसे हिंदी में हो; मैं आपको अनेक दर्शकों की ओर से यह अनुरोध भेज रहा हूँ. यह अनुरोध ऑनलाइन बहस के बाद आपको भेजने का विचार बना है.

राज्य सभा टीवी पर संविधान नाम का धारावाहिक रविवार सुबह 10 बजे प्रसारित हो रहा है इसका निर्देशन बेनेगल साहब ने किया है लेकिन इसमें हर जगह अंग्रेजी संवादों और पादलेख (स्क्रोल) में भी सभी कलाकारों और तकनीकी लोगों के नाम भी अंग्रेजी में दिए गए हैं. यह सब हिंदी में लिखा जाना चाहिए ताकि हिंदी वाले समझ सकें वैसे भी धारावाहिक हिंदी का है और राज्य सभा टीवी ने इस धारावाहिक का बजट हिन्दी धारावाहिक के लिए पास किया है ।

साथ ही भारत के महामहिम राष्ट्रपति जी का एक स्पष्ट आदेश है जिसमें सभी सरकारी टीवी चैनलों को कहा गया है कि वे अपने सभी टीवी कार्यक्रमों के कैप्शन अनिवार्य रूप से हिंदी अथवा द्विभाषी (हिंदी-अंग्रेजी) में प्रदर्शित होना चाहिए. यह आदेश २ जुलाई २००८ से जारी हुआ है इसलिए राज्यसभा टीवी एवं आपको महामहिम की गरिमा को देखते हुए उनके आदेश को अनदेखा नहीं करना चाहिए. आप यदि यही धारावाहिक अंग्रेजी में बनाते तो मैं आप से यह बात ना कहता. हिंदी के साथ अन्याय मत कीजिए.

आपसे निवेदन है कि कायदे से धारावाहिक हिंदी का है इसलिए आपको इसमें अंग्रेजी संवादों की ऐसी भरमार को रोकना चाहिए, आम दर्शक का इससे कोई जुड़ाव नहीं हो पाता है और भ्रम होता है कि ये धारावाहिक हिन्दी का है या अंग्रेजी का…?????

श्री अतुल तिवारी इस धारावाहिक के शोध से जुड़े हैं और इसकी पटकथा भी उन्होंने ही लिखी है, इसमें वे गोविंद वल्लभ पंत की भूमिका कर रहे हैं. उनसे भी हम अनुरोध करते हैं कि हम दर्शकों के अनुरोध पर तुरंत विचार करें. आशा है आप शीघ्र जवाब देंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.