नन्हे रिपोर्टर की रिपोर्टिंग देखिए

बीजिंग । आप ने देश और दुनिया के बड़े से बड़े और उम्र दराज रिपोर्टर देखे होंगे । लेकिन क्या आप ने दुनिया के सबसे नन्हे रिपोर्टर को देखा है। अगर नहीं तो आज हम आप को दुनिया के सबसे छोटे रिपोर्टर के बारे में बताने जा रहा हैं। तो मिलिए पेन्सिलवेनिया के पोट्सटाउन में रहने वाले नोआ रिटर से लाइव टीवी पर आने के बाद यह बच्चा सेलेब्रिटी बन चुका है। इस छोटे रिपोर्टर की कहानी कुछ इस तरह है । एक टीवी चैनल की रिपोर्टर सोफिया ओजेडा पोट्सटाउन में एक काउंटी फे यर को कवर कर रही थीं। तभी उन्हें अपने दादा के साथ घूमता एक बच्चा नजर आया और इत्तेफाक से उन्होंने माइक उसके आगे करके राइड के बारे में पूछ लिया। उस बच्चे ने जिस आत्मविश्वास से माइक पकड़ा कर जिस आंदाज में बोलना शुरू किया, उससे रिपोर्टर हैरान रह गईं। 5 साल के नोआ ने इतने दिलचस्प अंदाज में बात की, इस वीडियो को लोग यूट्यूब पर बार-बार देख रहे हैं । एक से डेढ़ मिनट चली बातचीत में नोआ ने लगभग 8 बार एपेरंटली शब्द का इस्तेमाल किया, जिसका मतलब होता है “स्पष्ट रूप” से उसका अंदाज भी बिलकुल रिपोर्टर जैसा ही था।

देखिए वीडियो-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.