एनडीटीवी वाले रवीश कुमार तो AAP में नहीं जा रहे, लेकिन पुण्य प्रसून बाबा!

RAVISH-PRAKASH-AAPराजनीतिक माहौल है सो राजनीति चरम पर है. उसपर से कांग्रेस और भाजपा को चुनौती देती ‘आप’ ने सारे समीकरणों को ध्वस्त कर दिया है. दिल्ली में ‘आप’ की सरकार बनने के बाद पूरे देश में केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की लहर फ़ैल गयी है. बड़ी संख्या में आम और खास लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं. पत्रकार भी इसमें पीछे नहीं.

दो दिन पहले ही हिंदी न्यूज़ चैनल आईबीएन-7 से ‘आशुतोष’ ने इस्तीफा दिया और वे ‘आप’ को ज्वाइन करने जा रहे हैं. इस खबर के बाद ये कयास लगाया जाने लगा कि टेलीविजन के कई और नामी-गिरामी पत्रकार ‘आप’ के साथ जुड़ सकते हैं.

लोग कयास लगाने लगे तो रवीश कुमार और पुण्य प्रसून बाजपेयी तक को लेकर अफवाह उड़ने लगी. अफवाह की वजह दोनों की लोकप्रियता बनी. रवीश जहाँ रवीश की रिपोर्ट से गरीब गुरबों तक अपनी पहचान रखते हैं और उत्तर भारत में वे कहीं से भी यदि चुनाव लड़े तो सामने वाले को पटखनी देने की क्षमता रखते हैं. ठीक उसी तरह पुण्य प्रसून बाजपेयी की भी लोकप्रियता है.

अब पुण्य प्रसून का तो पता नहीं लेकिन सारे किन्तु-परन्तु पर विराम लगाते हुए कल के शो में रवीश कुमार ने साफ़ कर दिया कि वे कहीं नहीं जा रहे. दरअसल भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर के एक सवाल के जवाब में उन्होंने हँसते हुए कहा कि वे कहीं नहीं जा रहे. वैसे जावड़ेकर ने आशुतोष के ‘आप’ ज्वाइन  करने की खबर का का हवाला देते हुए कहा था कि आपके बारे में खबर है रवीश जी की आप ‘आप’ ज्वाइन करने जा रहे हैं. लेकिन रवीश ने स्पष्ट कहा कि ऐसा करके वे अपनी अबतक की गयी रिपोर्टिंग को संदेह के घेरे में नहीं लाना चाहते. देखिए यह वीडियो. यह संवाद आपको वीडियो में 10:55 पर मिलेगा.

2 COMMENTS

  1. ये वीडियो गलती से लग गया है .कृपया ये वीडियो लिंक एडिट कर के सही वीडियो ndtv की अंग्रेजी वेबसाईट से लिंक कर दें.
    शुक्रिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.