वेतनमान को लेकर परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ, बिहार निकालेगा रथ यात्रा

वर्ष 2005 से बिहार के सभी 38 जिलों में प्रखंड स्तर पर करीब 5 हजार समर्पित कार्यकर्ताओं की टीम के संग नियोजित शिक्षकों के हित में संघर्ष कर रहे परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ, बिहार ने वेतनमान की मांग को लेकर सरकार से आर पार की लड़ाई की मुहिम शुरू कर दी है. संघ के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर ब्रजवाशी ने बताया कि महज 9-12 हजार के मानदेय पर मजदूरों की तरह खट रहे सूबे के चार लाख नियोजित शिक्षकों की आर्थिक स्थिति दयनीय हो चली है. पोशाक राशी, छात्रवृति बांटने से लेकर एमडीएम बनवाने, खिलाने, जनगणना या मतदान करवाने का काम जबरिया शिक्षकों से लिया जा रहा है.

इसके बावजूद वेतनमान की मांग पर सरकार के ओर से मिल रहे कोरे आश्वासन से शिक्षक उब गए हैं. शिक्षक मंत्री बार बार मानदेय में बढ़ोतरी की घोषणा का लोलीपॉप चुसाकर अपने ब्यान से मुकर जाते हैं. जबकि हमे बढ़ोतरी नहीं भारत के अन्य प्रदेशों की तरह नियमित वेतनमान चाहिए. कुछ प्रिंट मीडिया वाले भी सही स्थिति का ब्योरा ना देकर सरकार का ही प्रचार प्रसार कर शिक्षकों को गुमराह कर रहे हैं. लेकिन शिक्षक अब किसी तरह के झांसे में नहीं आने वाले. बिहार में प्रारंभिक शिक्षा को बर्बाद करने पर तुली सरकार की गलत नीतियों के खुलासे को लेकर संघ ने एक पुस्तिका भी छपवाई है.

साथ ही शिक्षकों, जनप्रतिनिधियों व आम जनता से इस सच्चाई को अवगत कराने के लिए पूरे प्रदेश में 15 नवम्बर से 3 दिसम्बर तक रथ यात्रा निकाल कर सभी 38 जिलों में जाएगी. इसके बाद विधान सभा के शीत कालीन सत्र के दौरान आन्दोलन का ऐलान किया जाएगा. इसके तहत पटना में मुख्यमंत्री के आवास का घेराव कर कम से कम पांच हजार शिक्षक गिरफ्तारी देंगे. इस पर भी मांगे पूरी नहीं हुई तो सूबे के सभी शिक्षक अपने विद्दालयों में पठन-पाठन ठप कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे. रथ यात्रा के कार्यक्रम इस प्रकार है…

15 नवम्बर को रथ यात्रा पटना से शुरु होकर उसी दिन वैशाली में सम्मलेन

16 नवम्बर को छपरा में

17 को सिवान और गोपालगंज में

8 को बेतिया और मोतिहारी में

19 को शिवहर और सीतामढ़ी में

20 को मुजफ्फरपुर में

21 को नालंदा और शेखपुरा में

22 को लखीसराय और मुंगेर में

23 को जमुई और न नवादा में

24 को गया में

25 को जहानाबाद और अरवल में

26 को औरंगाबाद में

27 को बिहटा और भोजपुर में

28 को बक्सर में

29 को सासाराम में

30 को कैमूर में

2 दिसंबर को मधुबनी में

3 दिसंबर को दरभंगा और समस्तीपुर में

उपर्युक्त तिथियों को सूबे के विभिन्न जिलों में शिक्षक संघर्ष यात्रा होना तय किया गया है. सभी साथियों से इसकी सफलता के लिए हर संभव सहयोग की आशा की जाती है.

(परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ, बिहार की पूरी गतिविधियों, रथ यात्रा व आन्दोलन की विस्तृत जानकारी के लिए शिक्षक मित्र फेसबुक परhttps://www.facebook.com/groups/parivartankari/ से जुड़कर, स्थानीय अख़बार से या प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर ब्रजवासी से मो. न. 9934607512 पर संपर्क कर सकते हैं.)

निवेदक,

श्रीकांत सौरभ
प्रदेश मीडिया प्रभारी
परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ, बिहार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.