आवाजाही : डिजिटल मीडिया में आजकल बड़ी उठापटक हो रही है. इसी कड़ी में ज़ी ग्रुप में भी एक बड़ी नियुक्ति हुई है. ख़बरों के मुताबिक़ टाइम्स ऑफ इंडिया वेबसाइट के एडिटर प्रसाद सान्याल ने टाइम्स ग्रुप का साथ छोड़ दिया है. उन्होंने अपनी नयी पारी ज़ी समूह के साथ बतौर ग्रुप डिजिटल एडिटर शुरू की है.
आईआईएमसी के एलुम्नाई प्रसाद सान्याल ने 2010 तक टीवी मीडिया में काम किया जिसमें एएनआई, नेटवर्क 18, एनडीटीवी और न्यूज एक्स शामिल हैं. वो एनडीटीवी की वेबसाइट के न्यूज़ एडिटर बने और वहां से टाइम्स ऑफ इंडिया की वेबसाइट के एडिटर के तौर पर टाइम्स ग्रुप आए थे.
बतौर ग्रुप डिजिटल एडिटर प्रसाद सान्याल ZEE समूह की तमाम न्यूज़ वेबसाइट्स का काम देखेंगे जिसमें हाल ही में एक्वॉयर किया गया इंडिया डॉट कॉम भी शामिल है. नयी पारी के लिए उन्हें शुभकामनाएं.
[…] whose editor Prasad Sanyal quit a few months ago, is currently headed by Times Internet Limited’s Rajesh Kalra. Under his direction, staffers say, […]
informative article 🙂