मीडिया-जनसंचार माध्यम स्मारिका का विमोचन

प्रकाशन के साथ-साथ विचार गोष्ठियों का आयोजन भी हो- पुलिस महानिरीक्षक

media smarika कोटा 16 सितम्बर/ कोटा पुलिस रेन्ज के महानिरीक्षक डा. रवि प्रकाश ने आज उनके कक्ष में “मीडिया-जनसंचार माध्यम” स्मारिका का विधिवत विमोचन किया। उन्होंने मीडिया कर्मियों के समुह द्वारा इस प्रकार के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रकाशन शोध आलेखों का एक अच्छा संकलन बन गया है जो न केवल मीडिया कर्मियों का ज्ञान संवर्द्धन करेगा वरण पत्रकारिता के विद्यार्थी के लिए भी उपयोगी रहेगा। उन्होंने सुझाव दिया कि इस प्रकार के प्रयास के साथ-साथ ऐसे विषयों पर संगोष्ठियों का आयोजन भी किया जाना चाहिए।

स्मारिका के सम्पादक एडवोकेट अख्तर खान अकेला ने जानकारी दी कि स्मारिका में विषय-विशेषज्ञों, साहित्यकारोें एवं पत्रकारों के साथ-साथ जनसम्र्पक विधा से जुडे विद्धानों के 38 आलेखों का सम्पादन किया गया है। स्मारिका का प्रकाशन कृष्णा मानव विकास संस्थान द्वारा मीडिया आई.ई.सी. फोरम के तत्वावधान में किया गया है। स्मारिका में सूचना एवं जनसम्र्पक विभाग के पूर्व निदेशक डा. अमर सिंह राठौर, साहित्य एवं पत्रकार वेदव्यास, वरिष्ठ पत्रकार एवं मध्य प्रदेश राज्य के सूचना आयोग के अध्यक्ष आत्मदीप के आलेख भी शामिल हैं।

सह सम्पादक स्वतंत्र पत्रकार डा. प्रभात कुमार सिंघल ने जानकारी दी कि स्मारिका में आदि काल से लेकर वर्तमान युग के सोशल मीडिया तक बदलते हुए जनसंचार माध्यमों और उनकी उपयोगिता को लेखकों ने शोध परख रूप से प्रस्तुत किया है। इस स्मारिका के सम्पादन में सहयोगी एडवोकेट महेश वर्मा, पत्रकार विनय भार्गव, के.डी. अब्बासी, भंवर एस. चारण तथा शाकिर अली का महत्वपूर्ण योगदान रहा। विमोचन अवसर पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष धीरज गुप्ता, पत्रकार के.डी. अब्बासी, एडवोकेट सलीम खान एवं वाहिद खान भी मोजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.