खेल पत्रकार मनीष शर्मा की ट्रेनिंग से गदगद हुए श्रीलंकाई पत्रकार

manish-sharma-srilankaचैनल वन के स्पोर्ट्स एडिटर और प्राइम टाइम हेड मनीष शर्मा ने श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में पिछले दिनों आयोजित दो दिनी वर्कशॉप और सेमिनार में श्रीलंकाई खेल पत्रकारों और अधिकारियों का दिल जीत लिया। श्रीलंका खेल मंत्रालय ने इस दो दिनी ट्रेनिंग-सेमिनार का आयोजन अपने खेल पत्रकारों में सुधार के लिए किया था।

श्रीलंका खेल मंत्रालय कार्यक्रम से इतना ज्यादा खुश और संतुष्ट हुआ कि मनीष शर्मा और देशबंधु अखबार के विजय कुमार दोनों को तीन महीने बाद और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले एक और बड़े सेमिनार के लिए अभी से ही तैयार रहने के लिए कह दिया गया है।

भारत से चैनल वन के स्पोर्ट्स एडिटर और देशबंधु के वरिष्ठ खेल पत्रकार विजय कुमार का चयन इस सेमिनार के लिए हुआ था। सेमिनार का आयोजन पांच और छह सितंबर को कोलंबो में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स साइंस के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया था। इस दो दिनी सेमिनार में मनीष शर्मा ने श्रीलंकाई खेल पत्रकारों को खेल पत्रकारिता के सिद्धांत और टीवी पर डेस्क और रिपोर्टिंग में आने वाली चुनौतियों और सकारात्मक आलोचना के बारे में बताया। इस दो दिनी सेमिनार में डेढ़-डेढ़ घंटे के तीन सत्र आयोजित किए गए और कार्यक्रम में करीब साठ से सत्तर के बीच श्रीलंकाई खेल पत्रकारों के अलावा श्रीलंका के खेल सचिव अनुरा जयविकर्मा, डायरेक्टर जनरल रंजनी जयाकोडी और मंत्रालय के मीडिया सेक्रेट्री हर्षा अबयकून सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में श्रीलंकाई खेलमंत्री को भी आना था, लेकिन आखिरी समय में अचानक ही निजी कारणों के चलते वह कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले सके।

श्रीलंका के खेल मंत्रालय से मिला प्रशंसा पत्र-

Dear Mr.Manish Sharma / Mr.Vijay Kumar,

I am so appreciated your presence in here for two days workshop for Sri Lanka. I think it’ll be new beginning of great friendship and new era of our working life (official). I got the wonderful present both of your gifted in myself. Thanks a lot for it.

Now days I am engaging with the very busy work schedule. However definitely, I will send your photographs of workshop and you two are met the secretary of the Ministry of Sports. (I will be send it as soon as possible)

Furthermore, I hope in the future we will be met with another workshop with both of you (humble men).

Thank You,
Harsha B.Abeykoon
Media Secretary
Ministry of Sports – Sri Lanka

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.