माखनलाल चतुर्वेदी की पुण्यतिथि पर व्याख्यान

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय की ओर से समन्वय भवन में पुण्य स्मरण कार्यक्रम का आयोजन

भोपाल, 29 जनवरी। क्रांतिकारी कवि और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं. माखनलाल चतुर्वेदी की पुण्यतिथि (30 जनवरी) के अवसर पर पुण्य स्मरण कार्यक्रम और ‘राष्ट्र के बौद्धिक विकास में मीडिया की भूमिका’ विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया जा रहा है। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में हरियाणा के राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी मुख्य अतिथि होंगे। वरिष्ठ पत्रकार और केंद्रीय फिल्म सेंसर बोर्ड के सदस्य रमेश पतंगे बतौर मुख्य वक्ता कार्यक्रम में शामिल होंगे और अध्यक्षता कुलपति प्रो. बृजकिशोर कुठियाला करेंगे। कार्यक्रम न्यू मार्केट के समीप अपेक्स बैंक स्थित समन्वय भवन में 30 जनवरी को दोपहर तीन बजे से प्रारंभ होगा।

मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले के बाबई में 4 अप्रैल,1889 को जन्मे पं. माखनलाल चतुर्वेदी की कविताएं आज भी भारतवासियों के मन में देशभक्ति के भाव भर रही हैं। उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर पुण्य स्मरण कार्यक्रम में कुछ कविताओं का संगीतमय पाठ भी किया जाएगा। पं. माखनलाल चतुर्वेदी ऐसे स्वतंत्रता सेनानी थे, जिन्होंने आजादी की लड़ाई अखबार को माध्यम बनाकर लड़ी। उन्होंने पत्रकारिता में मूल्यों का समावेश किया। पत्रकारिता के आदर्श स्थापित किए। ‘कर्मवीर’ समाचार-पत्र प्रकाशित कर उन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में उच्च मानदंड स्थापित किए। वहीं, ‘प्रभा’ पत्रिका का संपादन कर उन्होंने साहित्यिक और सांस्कृतिक विषयों पर लेखन को प्रोत्साहित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.