कुलभूषण जाधव की फांसी की सजा से पाकिस्तान का मीडिया बम-बम

कुलभूषण जाधव को मौत की सजा के एलान के बाद पाकिस्तान की मीडिया बम - बम है. खासकर वहां का उर्दू मीडिया इस मुद्दे को लेकर पूरी तरह से सरकार के साथ खड़ा नज़र आ रहा है.

KULBHUSHAN JADHAV COVERAGE BY PAKISTANI MEDIA

भारत-पाकिस्तान का कोई मसला जैसे ही आता है तो दोनों देश की मीडिया भी तलवार खींचकर आमने-सामने खड़े हो जाते हैं. भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को फांसी की सजा के एलान के बाद भी कुछ ऐसा ही हो रहा है. इस सजा को पाकिस्तानी मीडिया वाजिब फैसला ठहरा कर बम-बम हो रही है. तमाम अख़बारों में सुर्ख़ियों के अलावा संपादकीय भी लिखे गए. उसमें लिखा गया है कि कुलभूषण को फांसी की सजा में आखिर गलत क्या है? किसी देश की यह एक सामान्य प्रक्रिया है.

वही ‘भारत तिलमिला गया’ जैसी सुर्खी भी कई अखबारों ने लगाई हैं. रोजनामा ‘एक्सप्रेस’ ने लिखा कि कुलभूषण की सजा पर भारत की सरकार तिलमिला उठी है.वही दुनिया न्यूज ने कुलभूषण को मौत की सजा दिए जाने को पाकिस्तान की जीत बताया है.दूसरी तरफ ‘जंग’ ने कुलभूषण के साथ साथ सरबजीत सिंह और कश्मीर सिंह की फोटो प्रकाशित करते हुए अपनी खबर को सुर्खी लगाई है- पाकिस्तान में पकड़ा गया कुलभूषण भारत का पहला जासूस नहीं है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.