ख़बर अब तक के नकली हालमार्किंग मामले पर स्टिंग के बाद कारवाई की मांग

नकली हालमार्किंग मामलाः व्यापारी संगठनों ने की कड़ी कार्यवाही की मांग गोरखपुर।

गोरखपुर के शर्राफा प्रतिष्ठान बेचूलाल विनोद कुमार ज्वैलर्स प्रा. लि. की मुश्किलें बढ़ती हुई नज़र आ रही है। गोरखपुर के प्रमुख व्यापारी संगठनों ने बेचूलाल विनोद कुमार ज्वैलर्स प्रा. लि. के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है।

शर्राफा मंडल गोरखपुर के अध्यक्ष शरतचंद अग्रहरि ने कहा कि शर्राफा ब्यवसाय एक विश्वास का काम है। लोग शर्राफा ब्यापारियों पर पुश्तैनी विश्वास करते हैं और यदि कोई ब्यापारी नकली हालमार्किंग जैसा कृत्य करता है तो कानूनी कार्यवाही के साथ-साथ उसका सामाजिक बहिष्कार भी होना चाहिए। एक सवाल के जबाब में अग्रहरि ने कहा कि हमारा संगठन ऐसे प्रतिष्ठान का विरोध करता है और इनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग करता है।

ब्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सीताराम जायसवाल ने कहा कि कोई हमारे समाज का ब्यापारी यदि गलत काम करता है और पकड़ा जाता है तो कानून के हिसाब से
उसे सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा, यदि कोई ब्यापारी नकली हालमार्किंग करता है या मिलावट करता है तो पूरा ब्यापार मंडल उसके खिलाफ है और उसको
कानून के हिसाब से कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

पांडे हाता विशारथा ब्यापार मंडल के अध्यक्ष विजय कुमार पाठक ने कहा कि हमारा संगठन इस तरह के अनैतिक कार्यों का घोर विरोध करता है। तथा हम
सरकार से यह मांग करते है कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए।

दरअसल ‘ख़बर अब तक’ ने 15 अगस्त को बेचूलाल विनोद कुमार ज्वैलर्स प्रा.लि. गोरखपुर के मालिक गौरव सर्राफ का एक स्टिंग ऑपरेशन जारी किया था।
पूरा स्टिंग देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें..

1 COMMENT

  1. गोरखपुर से प्रकाशित किसी भी अख़बार में यह ख़बर नहीं छपा. लग रहा है इसी बहाने 15 अगस्त वाला काम हो गया…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.