मुंगेर में कवि मथुरा प्रसाद गुंजन स्मृति सम्मान समारोह

मुंगेर में कवि मथुरा प्रसाद गुंजन स्मृति सम्मान समारोह
मुंगेर में कवि मथुरा प्रसाद गुंजन स्मृति सम्मान समारोह

मुंगेर में कवि मथुरा प्रसाद गुंजन स्मृति सम्मान समारोह
मुंगेर में कवि मथुरा प्रसाद गुंजन स्मृति सम्मान समारोह
विगत कई वर्षों से बिहार में आयोजित साहित्यिक समारोह में ‘कवि मथुरा प्रसाद गुंजन स्मृति सम्मान समारोह’ का अपना विशिष्ठ स्थान रहा है। 16 नवम्बर 2014 को आयोजित इस सम्मान समारोह में सम्मानित होने वाले कवि-साहित्यकारों ने हिन्दी साहित्य के संवर्द्धन में अपना महत्वपूर्ण योगदान देकर साहित्य जगत का उपकार किया है। इस वर्ष ‘मथुरा प्रसाद गुंजन स्मृति सम्मान’ से सम्मानित होनेवाले रचनाकारों में प्रो डा. पंकज साहा (अध्यक्ष- हिन्दी विभाग, खड्गपुर कालेज, मेदनापुर, प. बंगाल), कवि राजकिशोर राजन ( राजभाषा विभाग, मध्यपूर्व रेलवे, हाजीपुर) कैलाश झा किंकर संपादक – कौशिकी (खगड़िया) कवयित्री डा. उत्तिमा केसरी (पूर्णियां), गिरीश प्रसाद गुप्ता (देवघर), फ़ैयाज रश्क (मुंगेर) रहे।

मुंगेर के पूरबसराय में आयोजित इस सम्मान समारोह की अध्यक्षता साहित्यकार काशी प्रसाद ने किया एव संचालन गजलकार शिवनंदन सलील तथा समारोह के मुख्य अतिथि ‘सरजमीं’ के संपादक अशांत भोला थे । अतिथियों का स्वागत गीतकार छंदराज ने किया। इस सम्मान समारोह का एक मुख्य आकर्षण कवि सम्मेलन था। अशांत भोला ने सुनाया-

जबतक जमीं रहेगी दिल में नमीं रहेगी,
महफिल सजेगी लेकिन तेरी कमी रहेगी।
कवि गुंजन को समर्पित इन पंक्तियों पर श्रोताओं की वाहवाही रही।नारी अस्मिता की भावना को व्यक्त करते हुए उत्तिमा केशरी ने कहा-
मेरे महावर से सजे
गोरे नाजुक पावों को
तब स्वत: बज उठी थी
मधुर ध्वनि
आत्मा की।

कवि राजकिशोर राजन ने कहा कि –
नींद में बच्चा/ बच्चे के हाथ में रोटी/
रोते-रोते सोया है बच्चा/
लड़ते-झगड़ते उसे मिली थी रोटी..

कवियों में सच्चिदानंद पाठक, कमर तबां, खुर्शीद अहमद मलिक, डा. मृदुला झा, सतीश कुमार आदि कवियों ने काव्य पाठ कर उपस्थित श्रोताओं का मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह के सचिव एस बी भारती, अध्यक्ष डा देवव्रत सिन्हा एव गुंजन परिवार के सदस्यों ने अथितियों का धन्यवाद दिया।

– अरविन्द श्रीवास्तव / मधेपुरा (बिहार)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.