इंडिया टीवी का चौका,आजतक क्लीन बोल्ड!

आजकल आईपीएल का मौसम है और मैदान में चौके-छक्के लग रहे हैं. उधर क्रिकेट के मैदान से इतर टीआरपी के मैदान में भी चौके-छक्के लग रहे हैं तो कोई क्लीन बोल्ड भी हो रहा है. चैम्पियन चैनल पिट रहा है तो दूसरा चैनल चमक रहा है. जी हाँ हम बात कर रहे हैं टीवी रेटिंग की.

बार्क के नए टीवी रेटिंग आ गए हैं,लेकिन इसमें भी आजतक के लिए कोई राहत की बात नहीं है. 17वें हफ्ते में भी इंडिया टीवी ने जीत का चौका लगाकर अपनी पहली पोजीशन वाली स्थिति बरकरार रखी है तो आजतक चौथे हफ्ते भी इंडिया टीवी के हाथों क्लीन बोल्ड हुआ है और दूसरे नंबर से ही उसे संतोष करना पड़ रहा है.

आजतक के लिए चिंता की बात है कि उसके और इंडिया टीवी के बीच की रेटिंग का फासला बहुत ज्यादा है. इंडिया टीवी के मैनेजिंग एडिटर अजीत अंजुम चैनल की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए फेसबुक पर लिखते हैं –

इंडिया टीवी लगातार चौथे सप्ताह नंबर वन ..और हाँ, नंबर वन ही नहीं हैं ,काफी फासले से हम पहले पायदान पर हैं , बाकी सब बहुत पीछे हैं …इंडिया टीवी की टीम की मेहनत का नतीजा ..इंडिया टीवी के रिपोर्टर्स ,प्रोड्यूसर्स , कैमरामैन, एडिटर्स, असाइनमेंट, आउटपुट, टेक्निकल और डिस्ट्रीब्यूशन टीम को बधाई …टीवी न्यूज़ में टीम के बगैर कुछ भी कर पाना नामुमकिन है …और जब सब जोश और ऊर्जा के साथ काम करते हैं तो ऐसे नतीजे हौसला बढ़ाते हैं …एक बार फिर टीम इंडिया टीवी की जय हो ..

वैसे इस हफ्ते एबीपी न्यूज़ की तीसरे नंबर पर वापसी हुई है और इंडिया न्यूज़ तीसरे से पांचवें पायदान पर पहुँच गया  है. सभी चैनलों की स्थिति इस तरह से है –

 

Weekly Relative Share: Source: BARC, HSM, TG:CS15+,TB:0600Hrs to 2400Hrs, Wk 17
 

India TV 21.3 up 0.1
Aaj Tak 16.8 dn 1.4
ABP News 12.1 up 0.7
News Nation 10.5 same
India News 10.5 dn 1.2
Zee News 7.3 up 0.1
IBN 7 7 up 1.9
News 24 7.0 up 0.4
Tez 3.2 dn 0.4
NDTV India 2.5 dn 0.4
DD News 1.9 up 0.1

 

TG: CSAB Male 22+
India TV 21.6 up 0.1
Aaj Tak 16.6 dn 0.9
ABP News 11.8 up 0.9
India News 9.8 dn 0.1
News Nation 9.3 dn 1
Zee News 8.2 dn 0.1
IBN 7 7.5 up 1.6
News 24 6.4 same
NDTV India 3.4 dn 0.5
Tez 3.4 dn 0.1
DD News 1.8 up 0.1Top of Form 

 

1 COMMENT

  1. इंडिया टीवी में तो लोगों को एक साथ इतने तोहफे मिले हैं कि खुशी समेट नहीं पा रहे हैं. पांच दिन का सप्ताह हो गया यानी कि अब सिर्फ पांच दिन काम , दो दिन आराम. वेतन बढ़ने की खबर के साथ चार महीने का एरियर भी मिलने का ऐलान हो गया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.