दूरदर्शन पर प्रसारित हो रहे कार्यक्रम स्त्री शक्ति की एंकर बनी दिव्या दत्ता

दूरदर्शन पर प्रसारित हो रहे कार्यक्रम स्त्री शक्ति की एंकर बनी दिव्या दत्ता

प्रेस विज्ञप्ति

divya dautta in dd720 मिनट की उद्देश्यपूर्ण सामग्री, सफलता अर्जित करने वाली 30 से भी अधिक महिलाएं और प्रत्येक कड़ी के साथ बढ़ते हुए दर्शक । यही है दूरदर्शन के नेशनल चैनल पर दिखाए जा रहे गए एक निर्भीक और प्रभावशाली कार्यक्रम स्त्री शक्ति की सच्चाई । यह कार्यक्रम अपने दर्शकों के भावनात्मक और मनोवैज्ञानिक अंतर्मन पर एक छाप छोड़ने में सफल रहा है । गूगल कर्मचारी और कार्यक्रम के नियमित दर्शक अरिजित नंदी का कहना है कि स्त्री शक्ति मुझे रोमांच देता है । कहानियां निर्भीक और सच्ची हैं जो हमें सचेत होने और ज्वलंत मुद्दों के बारे में सोचने तथा कार्यक्रम में दिखाई गई बहादुर महिलाओं पर गर्व करने पर विवश करती हैं ।

लोकप्रियता बढ़ने के साथ कार्यक्रम को बड़ा और बेहतर बनाने की मांग की वजह से 22 फरवरी से बालीबुड की सुप्रसिद्ध अभिनेत्री दिव्या दत्ता को कार्यक्रम में एंकर के तौर पर लाया जा रहा है । ‘वीर ज़ारा’, ‘स्पेशल 26’, ‘हेरोइन’, ‘भाग मिल्खा भाग’ जैसी हिट फिल्में देने वाली दिव्या दत्ता ने अपनी गंभीर आवाज, विश्वास से भरे व्यक्तित्व और संवेदनशील दृष्टिकोण से कार्यक्रम को एक लाजवाब फ्लेवर प्रदान किया है । यही वजह है कि कार्यक्रम की प्रत्येक कड़ी में दिल को छू लेने वाली अपनी कहानी बयां करने वाली सफल महिलाओं से वे उनकी दिल की बात बाहर निकलवा पाई हैं । दिव्या के अनुसार “सफलता अर्जित करने वाली सभी महिलाओं की कहानी सुनकर मैं अपने आप को छोटा और हीन अनुभव करती हूं । उनसे मुझे प्रेरणा मिली है । कभी-कभी तो मैं मंत्र-मुग्ध और अवाक् रह जाती थी । प्रत्येक कड़ी के अंत तक मैं यह महसूस करती थी कि ये महिलाएं कितनी समर्थ और स्वाधीन हैं जिन्होंने इतनी दुखद और कठिन परिस्थितियों में वो हासिल किया है जो कोई भी मनुष्य हासिल नहीं कर सकता । उर्वशी, स्नेहा और प्रियंका जैसी महिलाओं ने मुझे सम्मान में अपना सिर झुकाने को बाध्य किया है ।”

22 फरवरी, 2015 से आरंभ होने वाली स्त्री शक्ति की अगली 14 कड़ियों की एंकर दिव्या भारती हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.