दीपक चौरसिया पर कैमरा छीनने का आरोप

दीपक चौरसिया साहब बंसल का कैमरा तो लौटा दीजिए !

qamar wahid naqvi दीपक चौरसिया इंडिया न्यूज़ में जाकर बदल गए हैं. बदल ही नहीं गए हैं बल्कि उनका पूरा चरित्र ही बदला गया लगता है. ऐसा सोंचने पर इसलिए मजबूर हो रहे हैं क्योंकि अब उनपर जो इल्जाम लगा है वह अपने आप में बेहद गंभीर है. यदि इसमें सच्चाई है तो मामला इसलिए भी और गंभीर हो जाता है क्योंकि ये मामला मीडिया द्वारा ही मीडिया पर सेंसरशिप लगाने का भी है.

मामला दीपक चौरसिया बनाम बंसल का है. रेलमंत्री पवन बंसल का नहीं, बल्कि स्वतंत्र फोटो पत्रकार राकेश बंसल का. राकेश बंसल पेशे से स्वतंत्र फोटोग्राफर हैं और शालीमार बाग में रहते हैं. उन्होंने दीपक चौरसिया पर गंभीर आरोप लगाया है और इस संबंध में संसद मार्ग थाने में शिकायत भी दर्ज करवायी है कि इंडिया न्यूज़ के दीपक चौरसिया के निर्देश पर चैनल के पत्रकारों ने उसका कैमरा छीन लिया और अबतक नहीं लौटाया.

 

राकेश बंसल का कहना है कि 21 तारीख को रात 8.30 बजे जब इंडिया न्यूज़ की कवरेज चल रही थी और उस दौरान कुछ कहा – सुनी हुई थी जिसकी तस्वीरें बंसल ने अपने कैमरे में उतार ली थी. उसके बाद दीपक चौरसिया के निर्देश पर उनकी टीम ने कैमरा छीन लिया और बार – बार मांगने पर भी अबतक नहीं लौटाया है.

फोटोजर्नलिस्ट दीपक मलिक ने अपने एफबी पर इसी संदर्भ में लिखा कि Deplorable action by Deepak Chaurasia of India News television channel. Chaurasia along with his crew snatched the camera equipment of a freelance photographer Rakesh Singh 5 days ago at Jantar Mantar. No logical reason was given for their lawlessness. Chaurasia, When contacted to return the camera equipment, wrote back: ” Sir am doing it gve me a day”. Equipment “stolen” from Rakesh Singh includes a Canon 5D Mark II, 24-105mm lens, Canon Speedlight 800 DX, bought by his mother, after she sold off some of her jewellery.

इस सबंध में संपर्क न हो पाने की वजह से अबतक दीपक चौरसिया का पक्ष नहीं लिया जा सका है. बहरहाल वह शिकायती चिठ्ठी यहाँ चस्पा कर रहे हैं. उम्मीद करते हैं कि यदि वाकई में यदि ऐसा हुआ है तो अविलम्ब उसका कैमरा वापस किया जाएगा और उक्त पत्रकार से माफ़ी भी मांगी जाएगी. (दीपक चौरसिया की प्रतिक्रिया का अभी इंतजार है)deepak chaurasia complain

2 COMMENTS

  1. deepak chaurasia gulam ho chuke hain ,,,,,aur jarurat hai unko jail me daalne kee,,,,,,,,,,,FIR LODGE HO aur action bhi,,,,,,,,lekin nahi hoga,,,,,,,kyonki corporate media ,,,,,industrialist ke haatho bika hua hai,,,,,,,,,,mera bharat mahan

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.