संपादकों के कहने पर केजरीवाल ने शीला दीक्षित को भेजा औपचारिक आमंत्रण

kejriwal shiela dixit debate
संपादकों की चाहत केजरीवाल – शीला दीक्षित हो आमने-सामने

न्यूज़ चैनलों के संपादकों की दिली ख्वाहिश होगी कि अरविंद केजरीवाल और शीला दीक्षित आमने-सामने बहस करे और चैनलों पर उसका सीधा प्रसारण हो. एकदम अमेरिकन स्टाइल में … खूब टीआरपी मिलेगी. वैसे केजरीवाल भी कुछ ऐसा ही चाहते हैं. उन्होंने इस संदर्भ में शीला दीक्षित को चिठ्ठी भी लिखी.

‘आप’ के अरविंद केजरीवाल ने ‘शीला दीक्षित’ को चिठ्ठी लिखकर बहस के लिए आमंत्रित किया है. यानी अबतक मौखिक रूप से दी जा रही चुनौती अब लिखित रूप में औपचारिक हो चुकी है.

अरविंद केजरीवाल ने शीला दीक्षित को लिखे पार्टी में कहा है कि नेताओं को जनता के बीच सार्वजनिक रूप से चर्चा करनी चाहिए. जनता को सवाल पूछने का मौका मिलना चाहिए और ऐसी बहस स्टूडियो की बजाए रामलीला मैदान जैसी किसी खुली जगह में होनी चाहिए.

पत्र में केजरीवाल ने यह भी जिक्र किया है कि संपादकों के कहने पर बहस के लिए वह लिखित रूप में औपचारिक निमंत्रण उन्हें भेज रहे हैं. यदि वह राजी होती हैं तो मिल-बैठक आपसी सहमति से सूत्रधार का चयन किया जा सकता है. पढ़िए वह पत्र :

kejriwal letter to shila

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.