देहरादून में मुख्यमंत्री ने बांटे पत्रकारों को ‘दिवाली बोनस’

umesh kumar samachar plus
समाचार प्लस क स्टिंग में मुख्यमंत्री बेपर्द

देहरादून. दीपावली में कंपनियां बोनस देती है लेकिन सोंचिये कि किसी राज्य का मुख्यमंत्री पत्रकारों को महंगे गिफ्ट के रूप में गिफ्ट देने लगे तो ……. अंदाज़ा लगाना मुश्किल नहीं कि पत्रकारों को पटाने की नियत से ऐसा किया जा रहा है.

सूत्रों की माने तो उत्तराखंड में इस दीपावली कुछ ऐसा ही हुआ है और पत्रकारों को खूब चढावा चढा है. राज्य के ढ़ेरों पत्रकारों को तरह-तरह के महंगे गिफ्ट दिए गए हैं जिसमें लैपटॉप से लेकर क्राकरी सेट तक शामिल है.

गौरतलब है कि इसी साल जब उत्तराखंड में सरकार को लेकर उठापटक चल रही थी तब विधायक खरीदते मुख्यमत्री हरीश रावत का स्टिंग समाचार प्लस ने करके उसे दिखा दिया था. हालांकि इसके बावजूद सरकार बच गयी, लेकिन मुख्यमंत्री की इज्जत तार-तार हो गयी. तब से छवि सुधारने की नीयत से वहां भी मीडिया मैनेजमेंट का खेल चल रहा है. उसी कड़ी में पत्रकारों को बोनस दिया गया.

इसी मुद्दे पर वरिष्ठ पत्रकार वेद उनियाल एक मैसेज शेयर करते हुए लिखते हैं –

diwali-bonus-for-journalist

Someone. Has sent this post from Dehradun in Facebook. सर बुनियादी सवाल यह है कि कॉर्पोरेट घरानों की तर्ज पर राज्य में मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार ने हजारों पत्रकारों को जो गिफ्ट दिए हैं- जिसमें लॉओपाला की क्राकरी सेट, स्टील और नॉन स्टिक बर्तन बालमिठाई का पैक और एक शानदार कलेंडर है, अगर प्राप्त करने वालों की नैतिकता का पहलू छोड़ दें, तब भी ये धन कैसे अर्जित हुआ? इस संस्कृति का जन्मदाता और संवर्धन इस राज्य को इस प्रदेश की पहाड़ों में साधन विहीन जनता को उसकी आवाज को दबाने का आखिर किस चीज को ढकने का मोल है?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.