फेसबुक ने खिलाया अजीत अंजुम को लिट्टी चोखा

फेसबुक पर आपने अपनी इच्छा जाहिर की और आपकी इच्छा पूरी हो जाए तो आप फेसबुक की तारीफ़ करना तो बनता हैं ना.कुछ ऐसा ही इंडिया टीवी के मैनेजिंग एडिटर और वरिष्ठ पत्रकार अजीत अंजुम के साथ हुआ.उन्हें अचानक लिट्टी-चोखा खाने की इच्छा हुई और उन्होंने फेसबुक पर लिख दिया.फिर क्या था उन्हें देश-विदेश से खूब आमंत्रण मिले और जब चैनल से घर पहुंचे तो उनकी किसी अजीज ने लिट्टी-चोखा भी पहुंचा दिया जिसे अजीत अंजुम ने जमकर छका. पढ़िए वे क्या लिखते हैं –

फ़ेसबुक के फ़ायदे

दो दिन पहले लिट्टी -चोखा खाने का मन हुआ … फ़ेसबुक पर लिख दिया …देश -विदेश से न्यौता मिला … आज जब घर लौटा तो तोहफ़े के तौर लिट्टी और मटन मेरा इंतज़ार कर रहा था …

अभी – अभी खाकर फ़ारिग़ हुआ हूँ …बिहारी में कहें तो हौवाकर तीन लिट्टी चांप गया …जब पेट ने कहा – अब बस कर ..तब बस किया …प्री बुकिंग इतनी है कि शहर -शहर घूमकर सालों भर खाता रहूंगा तो भी सधा नहीं पाऊँगा …हाँ , अघा ज़रूर जाऊँगा …इतने लोगों ने न्यौता दिया है कि लगता है लिट्टी यात्रा पर निकलना होगा ..और तो और बेगूसराय में रहने वाले मेरे बाबूजी ने भी फ़ेसबुक पर बेटे की फ़रमाइश देखकर घर आने को कह दिया … Ram Sagar

आज की लिट्टी के लिए अभिषेक का शुक्रिया …एडवांस न्यौता देने वालों का भी शुक्रिया …स्नेह बरक़रार रहे और क्या चाहिए …जिन लोगों ने फ़ेसबुक पोस्ट पर न्यौता दिया है , उनसे उम्मीद है तारीख़ और वक़्त मुक़र्रर होने पर मुकरेंगे नहीं …

फ़िलहाल अगले हफ़्ते दो तीन लखनऊ में रहूँगा …दो – तीन निमंत्रण वहाँ से भी है ..मौक़ा मिला तो वहाँ से खाता खोलकर ही लौटूँगा …ख़ुद बनाकर खिलाने का मेरा पुराना शौक़ है ..लेकिन अब खाने पर ज़ोर है …

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.